लड़कियों, महिलाओं, विकलांग महिलाओं के साथ हो रही बढती हिंसा को लेकर राज्य स्तरीय रिथिंक कार्यक्रम
सामाजिक संस्था युवा, जमशेदपुर (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन ) एवं क्रिया, नई दिल्ली के संयुक्त तत्ववावधान में रांची के जेनिस्टा होटल में लड़कियों ,महिलाओं, विकलांग महिलाओं के साथ हो रही बढती हिंसा को लेकर राज्य स्तरीय रिथिंक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन झारखंड विकलांग मंच अध्यक्ष अरुण कुमार , क्रिया दिल्ली की प्रोग्राम मैनेजर वल्लेरी शर्मा,श्रुति ,पश्चिम बंगाल की निर्देशक संपा सेनगुप्ता , जागोरी प्रतिनिधि माधुरीमा, युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से पौधे में पानी डालकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन विमेन गेनिंग ग्राउंड की प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर अंजना देवगन ने किया।
वर्णाली चक्रवर्ती ने दी रिथिंक कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी
युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने स्वागत संवाद करते हुए रिथिंक कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। वल्लेरी शर्मा ने क्रिया और विमेन गेनिंग ग्राउंड का परिचय देते रिथिंक की अपेक्षाओं के बारे में बताया कि क्यों हर स्तर पर पर लड़कियों, महिलाओं और विकलांग महिलाओं के मुद्दों पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। शम्पा सेनगुप्ता ने महिला व विकलांग महिलाओं के हिंसा की वर्तमान स्थिति एवं RPWD Act के बारे में बताया।
बढ़ती हिंसा के क्या हैं कारण ?
सुधीर कुमार ने लड़कियों, युवा महिलाओं, विकलांग महिलाओं के साथ बढ़ती हिंसा का कारण व उनकी राजनीतिक भागीदारी एवं भूमिका को कैसे मजबूत करें, इस पर बात की । पैनल डिस्कशन में अलग अलग राज्य से आए संस्था के प्रतिनिधि शम्पा सेनगुप्ता, अरुण कुमार, सुधीर पाल, प्रतिमा देवी, अमृतांजलि, टेरेसा हाॅसदा ने लड़कियों और विकलांग महिलाओं के साथ हो रही हिंसा बढ़ने के कारण एवं उसके समाधान पर अपनी बातों को और विचारों को रखा ।
मिलकर पैरवी करनी है-अरुण कुमार सिंह
झारखंड विकलांग मंच अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मिलकर पैरवी करनी है, ताकि महिलाओं, विकलांग महिलाओं को उनका अधिकार मिले। HOD डॉ मनीषा किरण ने मानसिक स्वास्थ्य पर बात की और कहा कि मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी लड़की और महिलाओं के मुद्दे पर वह पूरी तरह से अपने स्तर पर सहयोग करेगी । इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्य व जिले से आए गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!