रिम्स प्रबंधन की ओर से एकेडमिक इयर 2019-2022 बैच के स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने का आदेश दिए जाने के बाद से कैंपस में तनातनी का माहौल बना रहा। मंगलवार को रिम्स हॉस्टल में मेडिकल छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट के बाद हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है। आज शाम सात बजे तक हॉस्टल खाली करने को कहा गया, लेकिन अपनी कई परेशानियों को लेकर छात्र इसका विरोध कर रहे थे। इसी मामले को लेकर आज आक्रोशित छात्रों ने रिम्स निदेशक डॉ आरके गुप्ता को घेर लिया। सुरक्षा में तैनात जवानों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। जबकि डीन स्टूडेंट्स डॉ शिव प्रिये को प्रशासनिक भवन में घेरे रखा। बाद में छात्रों को समझाया गया।
जानिए क्यों हॉस्टल खाली करने का मिला आदेश
दरअसल मंगलवार की रात रिम्स हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट्स के दो गुटों के बीच मारपीट हुई। मेडिकल के जूनियर छात्र अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। आरोप है कि यहां शराब भी पी जा रही थी। इसी बीच सीनियर डॉक्टर्स का ग्रुप भी वहां पहुंचा। यहां पुराने किसी मामले को लेकर पीजी डॉक्टर और जेडीए के पदाधिकारी जूनियर डॉक्टरों पर हावी हो गये।
दोनों ग्रुप में हुई मारपीट
छात्रों का कहना है कि बर्थडे मनाने के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसी बीच बचाव के लिए जूनियर डॉक्टरों का समूह निदेशक आवास में घुस गया और दरवाजा और खिड़की को पीटने लगा। इस मामले को लेकर वर्ष 2020 बैच के जूनियर छात्र मोनू कुमार, अर्पित कुमार व राणा प्रियांशु राज ने प्रबंधन से लिखित शिकायत की है। लिखित शिकायत के बाद प्रबंधन ने हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया है।
शपथ पत्र लाएंगे तभी क्लास का परमिशन
रिम्स प्रबंधन का कहना है कि स्टूडेंट्स लगातार मारपीट और देर रात पार्टी कर रिम्स की छवि को धूमिल कर रहे हैं। इस घटना के बाद कमेटी की आपात बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें हॉस्टल खाली कराने पर निर्णय लिया गया है। नये सिरे से हॉस्टल के कमरा का आवंटन किया जायेगा, जिसमें 15-15 दिन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। कमेटी ने यह भी तय किया है कि विद्यार्थी जब दोबारा हॉस्टल में रहने आयेंगे, तो अपना और अपने माता-पिता अथवा अभिभावक का शपथ पत्र साथ लाना होगा। शपथ पत्र में यह स्पष्ट लिखा होना चाहिए कि विद्यार्थी दोबारा मारपीट या किसी तरह की अनुशासनहीनता नहीं करेंगे। अगर उन्हें दोबारा ऐसी घटनाओं में संलिप्त पाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
क्या कहते हैं पीआरओ रिम्स
रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने कहा कि हॉस्टल खाली करने को लेकर छात्रों की कुछ परेशानी थी। उनकी बातों को सुना गया है। छात्रों से कहा गया है कि जिनके पास सामान ज्यादा है वे कॉमन रूम में सामान न रख अपने कमरे में रख कर लॉक कर दें। रिम्स मैनेजमेंट उस पर अपना ताला लगाएगी। फिर जब हॉस्टल अलॉट होगा तब छात्र अपना सामान ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चों की परीक्षा चल रही है, वैसे बच्चों को परीक्षा होने तक रहने को बोला गया है। इनके अतिरिक्त जो बच्चे हैं वो हॉस्टल खाली कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!