सरायकेला : 22 फरवरी 2025 को मासिक लोक अदालत के साथ मेट्रिमोनियल केसेस और एन आई एक्ट से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन।
- माननीय झालसा राँची के निर्देशानुसार अगले महीने 22 फरवरी 2025 को मासिक लोक अदालत के साथ मैट्रिमोनियल केसेस और एन आई एक्ट से सम्बंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रे सिटींग 17 से 21 फरवरी तक चलेगा। इस विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु माननीय प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह ने सभी न्यायिक पदाधिकारीयो और स्टेक होल्डर्स के साथ मीटिंग किया। उन्होंने सभी से वैवाहिक विवाद और एन आई एक्ट से समन्धित प्रेलिटिगेशन और कोर्ट में लंबित वादों के निष्पादन हेतु वादों की पहचान करने तथा इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सार्थक प्रयास करने को कहा।बैठक में उपस्थित प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट श्री बीरेश कुमार ने बताया कि पति पत्नी के बीच विभिन्न कारणों से उत्पन्न विवाद वैवाहिक विवाद की श्रेणी में आते हैं।सचिव DLSA तौसीफ मेराज ने कहा कि इस विशेष लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से किया गया समझौता से वाद का समाधान किया
जायेगा और न्यायालय में मुकदमों की संख्या में कमी भी आएगी। बैठक में इनके अतिरिक्त ADJ I सराईकेला चौधरी एहसान मोइज़,CJM सुश्री कवितांजली टोप्पो, SDJM श्री आशिष अग्रवाल ,DBA सचिव श्री देबाशीष ज्योतिषि,LDM सराईकेला, अधिवक्ता शिव शंकर साहू,महिला थाना प्रभारी तिलोत्तमा कुमारी,I O नंदिता बिरुआ आदि उपस्थित रहे।
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!