
हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। हार्ट अटैक आज के दौर में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण बन चुका है इसलिए यह दिन हृदय रोगों के जोखिम को कम करने के लिए निवारक उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस पर राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इकोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया जिसे माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने हरी झंडी दिखा कर राजेन्द्र पार्क से रवाना किया। इस से पहले माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “हृदय रोगों से बचने के लिए हमें अपने खान पान पर घ्यान देना होगा क्योंकि हार्ट अटैक से सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं और आज की युवा पीढ़ी इस से सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “सभी जागरूक हो और अपने दिल का ख्याल रखें।”
स्वास्थ्य मंत्री ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम करने पर भी जोर दिया। डॉ प्रकाश कुमार, विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी ने मौके पर कहा की आज का तनाव भरा माहौल और जीवनशैली हृदय रोग का एक बड़ा कारण है जो युवाओं को प्रभावित कर रहा है। डॉ विनीत महाजन, विभागाध्यक्ष, CTVS ने कहा की दिल को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को तम्बाकू, धूम्रपान एवं नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रो (डॉ) विवेक कश्यप, प्रभारी निदेशक; डॉ हीरेन्द्र बिरुआ, चिकित्सा अधीक्षक; डॉ शैलेश त्रिपाठी, उप चिकित्सा अधीक्षक और अन्य विभागों के डॉक्टर मौजूद थे।
मैराथन में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन के आयोजन में कार्डियोलॉजी विभाग, CTVS विभाग, रिम्स इकोलॉजिकल सोसाइटी डॉ राजीव डॉक्टर विकास जेडी प्रेसिडेंट रामेश्वर, नवीन, हिमांशु ,प्राची ,नीतू आकांक्षा, रविकांत ,उदय, अभिजीत जफर, SOTTO की अहम भूमिका रही। MARATHON के वक्त बच्चों मे उत्साह को बरकार रखते हुए उन्हें ग्लूकोज, पानी और फूड पैकेट भी प्रदान किया गया.
Also Read: पटना में किशोरियों के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में एक लेडी IAS अधिकारी की बातों ने किया सभी को हैरान

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!