राज्य के हजारीबाग जिले में जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष आज कुख्यात माओवादी अनिल भुईया उर्फ सरकार ने अपने हथियार डाल दिएl मौके पर जिले की उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, समादेष्टा, 22 बटालियन, सीआरपीएफ मौजूद भी थे। एक रायफल और 10 जिंदा गोलियों के साथ कुख्यात माओवादी अनिल भुईयां उर्फ सरकार ने सरेंडर कर दिया ।
उसने हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चोथे और सीआरपीएफ 22 बटालियन के कमांडेंट के सामने आत्मसमर्पण किया ।उसके खिलाफ पुलिस फाइल में कुछ 16 संगीन कांड दर्ज हैं ।2017 में टीपीसी के 7 सदस्यों की निर्मम हत्या में भी अनिल की सक्रिया भूमिका रही है । जिस हथियार के साथ उसने सरेंडर किया, वह भी पुलिस से लूटी हुई थी ।
सरेंडर करने वाले भुईया ने झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण ए्वं पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर खुद को सरेंडर कियाl उसने पुलिस से लूटे गए एक 0.303 रायफल एवम् 10 गोलियों के साथ आत्मसमर्पण किया। उग्रवादियों के खिलाफ झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।
अभियान से उग्रवादी काफी डरे हुए हैं । लगातार अपना ठिकाना बदलते फिर रहे हैं । शनिवार को ही अभियान से डरकर और संगठन में शोषण से परेशान खूंखार माओवादी जतरू खेरवार ने लोहरदगा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था ।
Also read:-UP : पुलिस ने घर के सामने खड़ा कर दिया बुलडोजर, खौफ से दुष्कर्म के आरोपी ने किया सरेंडर, चर्चा में खाकी का यह तरीका
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!