जमशेदपुर
टाटा स्टील हर साल जमशेदपुर विंटर फेस्ट करती आ रही है और पुरे शहर को सजाती है लेकिन covid के कारण पिछले साल विंटर फेस्ट नहीं हो पाया | इस साल भी omicron के खतरे को देखते हुए जमशेदपुर में कार्निवाल और फ्लावर शो का आयोजन नहीं होगा|
हर साल होता रहा है विंटर फेस्ट
टाटा स्टील और टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) के संयुक्त प्रयास से पिछले कई सालों से विंटर फेस्ट के रूप में कार्निवाल का आयोजन अक्सर दिसम्डिबर महीने में किया जाता रहा है |
इस कार्निवाल में जुबिली पार्क से विंटर कार सहित सभी सामाजिक व शैक्षणिक संस्थानों की ओर से परेड निकाली जाती थी | लोग इस कार्जिनिवल में झूमते, नाचते-गाते हुए बिष्टुपुर के गोपाल मैदान पहुंचते और वहां कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता था | बड़ों के आलावा बच्चों के लिए भी फन जोन होता था | रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी होता था |
शहर वासी अक्सर इस विंटर फेस्ट का सालो से इंतजार करते हैं लेकिन कोविड 19 के कारण इस वर्ष कार्निवाल और फ्लावर शो न हो पाने के कारण लोगों को निराश होना पड़ेगा |
देश भर से कई कलाकार शामिल होते रहे इस कार्निवल में
अस्ताद देबू, जुबिन नॉटियाल, अंकिता चौधरी, कथक कलाकार सुदेश्ना मौलिक, पार्श्व गायक अरुण देव सहित रॉक स्टार की टीम.
फ्लावर शो भी नहीं होगा
टाटा स्टील और जुस्को हॉर्टिकल्चर सोसाइटी द्वारा हर साल बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में फ्लावर शो का भी आयोजन हुआ करता था | ये शो दिसंबर माह के 23 से 25 तारीख तक आयोजित किया जाता था जिसमे फ्होलावर शो के अलावा लोगों के लिए घूमने की भी अच्छी जगह होती थी | इस वर्कोष भी covid के कारण फ्विलावर शो रद्डद कर दी गयी है |फ्लावर शो में भी देश के कोने-कोन से प्रकृति प्रेमी पहुंचते थे|
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!