
चक्रधरपुर शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर विधायक ने की मांग, एनएच-75 ई सड़क पर डिवाइडर लगाने की अपील
झारखण्ड /चक्रधरपुर : शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर विधायक सुखराम उरांव ने विधानसभा के बजट सत्र में एक महत्वपूर्ण सवाल उठाया। उन्होंने चक्रधरपुर शहर से गुजरने वाले एनएच-75 ई सड़क पर डिवाइडर लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि एसडीएम न्यायालय से उलीडीह चौक तक 7 किलोमीटर सड़क में डिवाइडर नहीं होने के कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के आवागमन में भी भीषण सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पथ निर्माण विभाग ने जवाब में बताया कि एनएच-75 ई सड़क के एसडीएम न्यायालय से उलीडीह चौक तक की कुल लंबाई 7 किलोमीटर है, जिसमें कुछ हिस्सों में सड़क की चौड़ाई 7 मीटर और 10 मीटर है। वर्तमान में 4 किलोमीटर लंबाई में सड़क का चौड़ीकरण कार्य प्रगति में है। हालांकि, मंत्री ने बताया कि आईआरसी मानकों के अनुसार, डिवाइडर निर्माण के लिए सड़क की चौड़ाई कम से कम 14 मीटर होनी चाहिए। इसलिए, इस सड़क पर डिवाइडर निर्माण की तकनीकी अनुमान्यता नहीं है। हालांकि कालीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत सड़क सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी आवश्यक Road Furnitures एवं Safety Devices का अधिष्ठापन कर लिया जायेगा।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!