
- पीपीपी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर हुई बैठक, संचालन समिति का हुआ गठन, 22 जनवरी को टूर्नामेंट का होगा उद्घाटन
सीनियर खिलाड़ियों पर आधारित 16 टीमें लेंगी भाग
एसडीओ व डीएसपी 22 की सुबह करेंगे उदघाटन
सर्वधर्म सभा का होगा आयोजन, सभी टीमें होंगे शामिल
डीसी, एसपी व कमांडेंट समापन समारोह के होंगे अतिथि
सांसद जोबा माझी व विधायक सुखराम उरांव बने हैं प्रायोजक
चक्रधरपुर : बुधवार को नगर परिषद विवाह भवन में विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में चक्रधरपुर के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक हुई. जिसमें विगत कई सालों से बंद पड़े प्ले फॉर पीस एंड प्रोग्रेस (पीपीपी) ट्रॉफी-2025 क्रिकेट प्रतियोगिता पुन: आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान प्रतियोगिता की नियम एवं शर्तें तथा तिथि आदि का निर्धारण किया गया
*सांसद व विधायक बने प्रायोजक*
पीपीपी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता को नये सिरे से जारी रखने के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया. प्रतियोगिता का प्रायोजन की जिम्मेदारी सांसद श्रीमती जोबा माझी एवं विधायक सुखराम उरांव ने लिया. शहरवासियों के सहयोग से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन होगा. संचालन समिति में नारायण अग्रवाल, शीन अनवर, बैरम खान, बबई दा, शेष नारायण लाल, डॉ शिवपूजन सिंह, चुन्नू रहमान, निक्कु सिंह, गुड्डू सिंह, अवध खिरवाल, जय कुमार व दीपक पान को शामिल किया गया है.
*प्रतियोगिता संचालन में बनाये गये कई नियम*
बैठक की जानकारी देते हुए शेष नारायण लाल व गुड्डू सिंह ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता चक्रधरपुर की शांति, भाईचारगी, सौहार्द, अपनत्व, उन्नति, विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 22 एवं 23 जनवरी 2025 को रेलवे इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित होगा. प्रतियोगिता का उदघाटन 22 जनवरी को सुबह 8.30 बजे होगा. उदघाटन सत्र में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा, जिसमें सभी टीमों को अपने सभी खिलाड़ी सदस्यों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है. प्रतियोगिता में 16 आमंत्रित टीमों को शामिल किया गया है. उदघाटन सत्र के दौरान लॉटरी के माध्यम से फिक्सचर बनाये जायेंगे. जिन टीमों के बीच मुकाबला तय होगा, उन्हें ससमय मैच खेलना अनिवार्य होगा. किसी भी स्थिति में रेगुलर खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किये जायेंगे. पकड़े जाने पर टीम के विरुद्ध संचालन समिति द्वारा कार्रवाई की जा सकती है. केवल पूर्व खिलाड़ी ही टीम में शामिल किये जायेंगे. एक टीम में 15 खिलाड़ियों का नाम देना है जिनमें से 11 खिलाड़ी ही एक बार में खेलेंगे. मैच 6-6 ओवरों का होगा. एक गेंदबाज अधिकतम 2 ओवर ही गेंदबाजी कर सकेंगे. सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जायेंगे. सभी टीमों को ड्रेस उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे पहन कर खेलना अनिवार्य होगा. जूते खिलाड़ी स्वयं लेकर आयेंगे. अतिरिक्त रन केवल नो बॉल एवं वाइड बॉल में दिये जायेंगे. बाई, एलबीडब्ल्यू व ओवर थ्रो में रन नहीं मिलेगा. शेष सभी नियम यथावत रहेंगे. हर मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा. फाइनल में विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ-साथ मैन ऑफ द फाइनल, मैन ऑफ द टुर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फील्डर आदि का पुरस्कार दिया जायेगा. आगामी 20 जनवरी तक सभी टीमों का टीम लिस्ट अनिवार्य रूप से जमा कर दिया जाना है. ऐसा नहीं होने पर दूसरी टीमों को जगह दी जा सकती है. टीम लिस्ट में खिलाड़ी का नाम, पदनाम, आयु, मोबाइल नम्बर एवं ड्रेस का साइज लिख कर देना अनिवार्य है. टूर्नामेंट के मैचों एवं स्कोर का सीधा प्रसारण किया जायेगा. प्रतियोगिता में टीम के सभी सदस्यों का अनुशासित रहना अनिवार्य है. अम्पायर एवं संचालन समिति के निर्देशों का अनुपालन शर्त है.
*ये होंगे अतिथि*
प्रतियोगिता का उदघाटन चक्रधरपुर की अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 22 जनवरी की सुबह करेंगे. जबकि 23 जनवरी को समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट होंगे.
गुरूवार को होगी संचालन समिति की बैठक
पीपीपी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल संचालन के लिए बनाई गई समिति की बैठक गुरूवार को संध्या 4 बजे बुलाई गई है. जिसमें टीमों को अंतिम रूप देने के साथ आगे के कार्यों को करने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. विधायक सुखराम उरांव भी इस बैठक में शामिल रहेंगे.
*संभावित टीमें*
1. सिंहभूम सांसद एकादश
2. चक्रधरपुर विधायक एकादश
3. रेलवे एकादश
4. प्रशासन एकादश
5. सीआरपीएफ 60 बटालियन
6. मेडिकल टीम
7. अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर
8. मारवाड़ी युवा मंच
9. वार्ड पार्षद एकादश
10. मीडिया इलेवन
11. मॉर्निंग वॉक बुद्धिजीवी एकादश
12. नागरिक एकादश
13. प्रोफेसर/शिक्षक इलेवन
14. व्यापारी संघ
15. बार एसोसिएशन चक्रधरपुर

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!