पहले सेमेस्टेर परीक्षा भी न होने के कारण छात्र-छात्राएं गम्भीर मानसिक तनाव में
कोल्हान विश्वविद्यालय के PG प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा PG प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की मांग को लेकर “ट्विटर स्टॉर्म ” के बाद अब ई-मेल के माध्यम से अपनी मांगें रखीं। छात्र प्रतिनिधि शुभम कुमार झा ने बताया कि PG 2020-22 सत्र के एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पहले सेमेस्टेर परीक्षा भी न होने के कारण छात्र-छात्राएं गम्भीर मानसिक तनाव में हैं।
फ़रवरी महीने के अन्दर पहले सेमेस्टर की परीक्षा लेने की छात्रों की मांग
उन्होंने कहा कि इसी समस्या को लेकर पिछ्ले दिनों में पहले “ट्विटर स्ट्रॉम” के माध्यम से हजारों छात्रों ने अपनी मांगें रखी थी, लेकिन सरकार के शिक्षा विभाग तथा विश्वविद्यालय के उदासीन रवैये को देखकर कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन समस्त कॉलेज के PG के छात्रों ने आज फिर से ‘ई-मेल ‘के माध्यम से मुख्यमंत्री, राज्यपाल शिक्षा मंत्री और विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर अपने मांगें प्रस्तुत की। छात्रों का कहना है कि जल्द से जल्द फ़रवरी महीने के अन्दर उनके पहले सेमेस्टर की परीक्षा ली जाय अथवा इस सेमेस्टर में पदोन्नति देकर बाकी सेमेस्टर की परीक्षा ली जाय।
कृपया इसे भी पढ़ें-दामोदर और स्वर्णरेखा नदी गंगा से जुड़ने पर झारखंड जिले में होगा फायदा – जानिए
विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ कर रहा खिलवाड़-रमेश बंसीआर
छात्र प्रतिनिधि रमेश बंसीआर ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, जिसके विरोध में आज कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा ईमेल के माध्यम से चेतावनी दी गई कि अगर छात्र-छात्राओं की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया जाता है, तो कोरोना काल में भी छात्र समुदाय अपने भविष्य को बचाने के लिए विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे।
इस मुहिम में छात्र प्रतिनिधि शुभम कुमार झा, प्रभात महतो, कामेश्वर प्रसाद, सत्येन मोहान्त, निधि राज, नेहा कुमारी, प्रदीप सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!