
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयाेजित हाेने वाली विभिन्न परीक्षाओं में देरी की वजह से विवि प्रशासन के खिलाफ छात्रों में नाराजगी है। इसका नजारा मंगलवार काे देखने काे मिला जहां स्नातक सेमेस्टर-5 के सैकड़ाें विद्यार्थी कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंच कर मुख्य गेट को जाम कर दिया। इसके बाद केयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। छात्रों का करीब 6 घंटा तक विरोध चलता रहा। नाराज विद्यार्थी कभी सड़क पर आ जाते तो कभी समाहरणालय पहुंच जाते थे। इसमें केयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल थे। जाे 60 से 70 किलाेमीटर की दूरी तय कर चाईबासा स्थित विवि मुख्यालय पहुंचे थे। इस दाैरान विवि के अलग अलग पदाधिकारी छात्राें से मिलने आते रहे लेकिन छात्र प्रमाेट करने की मांग पर अड़े है। छात्राें का कहना है कि नियमत: यह उनका छठवां व आखिरी सेमेेस्टर हाेना चाहिए लेकिन विवि अभी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा भी नहीं करा पाया है। छात्राें के उग्र हाेते विराेध काे देखते हुए प्रभारी कुलपति काे सामने आना पड़ा और उन्हाेंने कहा कि छात्र पढ़ाई पर फाेकस करें विश्वविद्यालय हर संभव मदद के लिए तैयार है। विदित हाे कि एक सप्ताह पूर्व स्नातक सेमेस्टर-5 सत्र 2020-23 के छात्रों ने सत्र विलंब होने का हवाला देकर परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों को प्रोमोट करने करते हुए ससमय सत्र को पूरा कर डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान करने की मांग की थी। लेकिन केयू प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। छात्रों का भविष्य अधर में लटकते देख विद्यार्थी काफी परेशान व आक्रोश नजर आए। छात्रों के अनुसार स्नातक सेमेस्टर-5 सत्र 2020-23 का सत्र पूरा होने में 1 साल लग जाएगा। जबकि 2023 में 6 माह बीत गया है। इसके बावजूद 5 वीं सेमेस्टर का परीक्षा नहीं लिया गया है। जबकि 6 सेमेस्टर में नामांकन और परीक्षा अभी पूरा बाकी है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!