
श्रीमान् हो गए निलंबित
शेर के सामने जब सवा शेर आ जाय, तो क्या होता है ?
पुलिसिया दमन और अत्याचार की ख़बरें आज़ाद भारत में अक्सर सुनी और देखी जाती रही हैं. जहां फरियादी कमज़ोर हुआ, पुलिस का डंडा वहां पड़ना लगभग तय माना जाता है. हालांकि यह इंसानी फितरत है, कि मजलूम को दबाया जाय. यहां मामला कुछ और है. शेर के सामने जब सवा शेर आ जाय, तो क्या होता है ?
मामले में दोषी पाए गए दरोगा
पलामू जिले के नावाबाजार के थाना प्रभारी लालजी यादव को जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ अभद्रता करना महंगा पड़ गया है. प्रारंभिक जांच के बाद थाना प्रभारी यादव को इस मामले में दोषी पाए जाते ही पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने तत्काल प्रभाव से गुरुवार को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें-पटना : पुलिस द्वारा युवक की पिटाई के बाद भीड़ ने पुलिस पर बोला हमला, वीडियो वायरल
मामला कुछ इस तरह का है
इस मामले में आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार को हुई थी, जब जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन बुधवार वाहनों की जांच-पड़ताल के सिलसिले में नावाबाजार गए थे. इस जांच-पड़ताल में सहयोग के लिए वहां के स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया था. इसी दौरान बताया जा रहा है कि परिवहन पदाधिकारी हुसैन और थाना प्रभारी यादव के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और बातचीत में ही थानेदार ने पदधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया.
DTO ने इस मामले पर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
इस मामले में अनवर हुसैन ने पलामू के पुलिस अधीक्षक को शिकायत की और आरंभिक जांच में अनवर की तरफ से लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है. इस शुरुआती जांच के आधार पर ही पुलिस अधीक्षक सिन्हा ने थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!