IAS पूजा सिंघल प्रकरण में साहेबगंज DMO विभूति कुमार ED के रडार पर थे. दो बार समन भेजे जाने के बाद आखिरकार सोमवार को वे ईडी कार्यालय पहुंचे. उधर ईडी उनसे पूछताछ कर रही थी और इधर उनका एक फोटो वायरल हो गया. जिसमें वह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर किसी समारोह की लग रही है. दोनों एक ही सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को लेकर राजनीतिक हलके में कई प्रकार की चर्चा है.
वायरल फोटो पर भाजपा ने नाराजगी जतायी
इस वायरल फोटो पर भाजपा ने नाराजगी जतायी है. दीपक प्रकाश ने कहा कि अभी पूजा सिंघल केस के बहाने भ्रष्टाचारियों की जमीन हिल गयी है. वे फोटोशॉप के जरिये फर्जी फोटो प्रचारित करने के षडयंत्र में लग गये हैं. फोटो के संबंध में कहा कि इसे देखने पर साफ-साफ पता लगता है कि यह फर्जी है. महीने भर पहले उनके घर में एक दुखद घटना हो गयी थी. उन्होंने अपने बाल मुड़ाये थे. वायरल फोटो में उनके सर पर बाल दिख रहे हैं. फोटो को गंभीरता से देखने पर और भी कमियां साफ-साफ दिख रही हैं. इस मसले पर वे कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे.
राजनीति में आरोप प्रत्यारोप चलता रहता है
दीपक प्रकाश ने कहा कि अलग-अलग जिलों में डीसी से लेकर डीएमओ ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में जबर्दस्त लूट मचायी है. सैकड़ों करोड़ लूटे हैं. ऐसे में विभूति कुमार से ईडी की पूछताछ के बीच उनमें डर समा गया है. वे डर रहे हैं कि कहीं कोई चीज उजागर न हो जाये. राजनीति में आरोप प्रत्यारोप चलता रहता है पर जिस तरह से फर्जी फोटो का सहारा लिया गया है, वह शर्मनाक है. उनका विभूति कुमार से किसी तरह का संबंध भी नहीं है. वे चुनौती देते हैं कि उनके और डीएमओ के बीच किसी तरह का संबंध साबित कर दिया जाये या जिसने यह हरकत की है, माफी मांगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!