झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा का कार्यकाल फरवरी 2023 में खत्म हो रहा है और इसके बाद नए डीजीपी कार्यभार संभालेंगे इसलिए अभी से नए डीजीपी की तलाश भी शुरू हो गयी। राज्यों में नियुक्ति के लिए अब नये नियम के तहत यूपीएससी से वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नाम का एक पैनल तैयार हो रहा है। इसे लेकर गृह विभाग द्वारा भी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
सूत्रों के मुताबिक झारखंड पुलिस के छह आईपीएस अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजी गयी। राज्य सरकार की ओर से जिन छह आईपीएस अधिकारियों नाम डीजीपी पैनल के लिए भेजा गया है, उनमें एसएन प्रधान, अजय कुमार सिंह, अनिल पालटा, अनुराग गुप्ता, प्रशांत सिंह और आरके मलिक का नाम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी की नियुक्ति के लिए सरकार कम से कम 5 नाम की अनुशंसा यूपीएससी से करती है। जिसके बाद यूपीएससी इनमें से 3 नाम सरकार को बताती है और उनमें से किसी एक को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया जाता है।
11 फरवरी को खत्म हो रहा सिन्हा का कार्यकाल
राज्य सरकार द्वारा जिन छह आईपीएस अधिकारियों का नाम यूपीएससी को भेजा गया है, उनमें एसएन प्रधानमंत्री अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एनसीआरबी के महानिदेशक है। वहीं आईपीएस अजय कुमार सिंह डीजी झारखंड पुलिस हाउसिंग है, अनुराग गुप्ता डीजी ट्रेनिंग, अनिल पालटा डीजी रेल, प्रशांत सिंह एडीजी जैप और आरके मलिक एडीजी वायरलेस है। गौरतलब है कि वर्तमान डीजीपी नीरज सिन्हा 31 जनवरी 2022 में रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था। इसके तहत 11 फरवरी 2023 तक वह पद पर बने रहेंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!