झारखंड हाईकोर्ट में शेल कंपनियों के मामले में शिवशंकर शर्मा ने हस्तक्षेप याचिका दायर की है. यह याचिका 4290 ऑफ 2021 के तहत डाला गया है. पीटिशन में कहा गया है कि सत्ता के शीर्ष तक ब्रोकर प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी का संबंध था. याचिका में नगर विकास सचिव विनय चौबे और रांची के डीसी छवि रंजन के साथ काफी बेहतर संबंध होने का आरोप लगाया गया है. याचिका के दूसरे पक्ष में यह कहा गया है कि संताल परगना में एक संगठित तरीके से अवैध माइनिंग होता था. इसमें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के कई स्टोन माइंस संचालकों के साथ संबंध होने की बातें कही गयी है.
याचिका में साहेबगंज, बोकारो, रांची, पाकुड़, धनबाद, जमशेदपुर के डीसी, एसपी और अन्य अधिकारियों का संबंध अवैध खनन करनेवाले सिंडिकेट के साथ होने की बातें कही गयी है. यह कहा गया है कि इन सभी जिलों के उपायुक्त, एसपी, डीटीओ, डीएमओ, डीएफओ के बीच हुए बातचीत का कॉल डिटेल्स मंगाया जाये. दुमका के डीएमओ की तरफ से अवैध खनन रोकने को लेकर भेजी गयी रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप भी लगाया गया है.
क्या कहा याचिका कर्ता ने?
याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने कहा है कि कैसे खाद्य आपूर्ति सचिव रहते हुए आइएएस विनय चौबे ने झारखंड के 24 जिलों में मिड डे मिल के लिए अंडे की आपूर्ति करने का जिम्मा प्रेम प्रकाश को दिया गया था. जब यह काम प्रेम प्रकाश को मिला था, तब उनके संबंध तत्कालीन चाईबासा डीसी रहे छवि रंजन के साथ प्रगाढ़ हो गये थे. प्रेम प्रकाश का संबंध बिल्डर अनिल कुमार झा और दुर्गा डेवलपर्स के साथ भी था. अनिल झा के अलावा दुर्गा डेवलपर्स, और अभिजीता कंस्ट्रक्शन के जरिये भी सफेदपोश लोगों का हुआ है निवेश अनिल कुमार झा के शिवालया, शिवम प्लाजा, शिवम अपार्टमेंट, गोपाल मार्केट अशोक नगर, मोहन मार्केट रांची, दुर्गा अपार्टमेंट के कई प्रोजेक्ट ईडी के दायरे में हैं. इसकी छानबीन की जा रही है.
पैसे की वसूली करने का आरोप
याचिका में पीपी के ड्राइवर मंजीत, नीशु, नीरज, रंदीप झा औऱ् राजीव सिंह के जरिये पैसे की वसूली करने का आरोप लगाया गया है. इन्हीं पांच लोगों के जरिये ट्रांसफर, पोस्टिंग और अवैध खनन का पैसा रांची तक लाया जाता था. उधर अवैध खनन को लेकर राजेश स्टोन वर्क्स, भगवान स्टोन वर्क्स, मां अंबिका ट्रेडर्स, कृष्णा साहा, शिव शक्ति स्टोन का नाम सार्वजनिक किया गया है. सीएम के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साथ बंगाल के सुब्रतो पाल, शिशिर पाल का नाम कई माइंस में पार्टनरशिप होने की बातें कही गयी है.
सुब्रत पाल औऱ् शिशिर पाल का बोकना स्टोन माइंस, अंबिका ट्रेडर्स गंगाबादो, बेदो स्टोन माइंस में पार्टनर बने हैं. यह भी कहा गया है कि शिव शक्ति स्टोन, शंकर सिंह, कन्हाई कंडुलना, ब्लैक स्टोन वर्क्स, लोहांडा, लाडो स्टोन, मिर्जाछोऊ, कनक स्टोन, श्याम स्टोन के जरिये अवैध खनन का कारोबार होता था. इसकी जानकारी सभी संबंधित आइएएस और आइपीएस अफसरों को भी थी.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!