Advertisements
झारखंड हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता को रांची पुलिस ने रविवार की देर शाम 50 लाख रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पेशे से वकील और रांची निवासी राजीव कुमार जनहित याचिका वापस लेने के एवज में कोलकाता के एक व्यवसायी से 50 लाख रुपये ले रहे थे. उस वक्त बड़ाबाजार इलाके से उन्हें गिरफ्तार किया गया. मुरलीधर शर्मा के अनुसार, कोलकाता के एक व्यवसायी के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी.
याचिका को वापस लेने के लिए उससे 10 करोड़ रुपए मांगे
इस याचिका को वापस लेने के लिए उससे 10 करोड़ रुपए मांगे गए. शुरुआती बातचीत में चार करोड़ फिर घटकर एक करोड़ पर आ गया. कल (रविवार को) 50 लाख की पहली किस्त का भुगतान व्यवसायी द्वारा किया गया था और उक्त वकील को रंगे हाथों पकड़ा गया है. शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि शुरुआती जांच में यह भी पता चला कि राजीव कुमार ने उक्त व्यवयायी को केंद्रीय एजेंसियों का नाम लेकर धमकाया भी था. व्यवसायी से कहा था कि उसके केंद्रीय एजेंसियों से संबंध हैं और वह उसके घर और कार्यालय पर छापा डलवा सकता है.
वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार कई महत्वपूर्ण जनहित याचिकाओं में वकील
कोलकाता पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में राजीव कुमार ने बताया है कि झारखंड हाईकोर्ट में 600 से अधिक जनहित याचिकाओं के पीछे उनका ही दिमाग है. मालूम हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार कई महत्वपूर्ण जनहित याचिकाओं में वकील हैं. वर्तमान में चर्चित झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खदान लीज आवंटन और शेल कंपनियों में निवेश को लेकर की गई याचिका में भी वे वकील हैं. खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले में जनहित याचिका दायर करने वाले अरुण कुमार दुबे की तरफ से भी अदालत में राजीव कुमार ही पक्ष रख रहे हैं.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल गंभीर
झाारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने राजीव कुमार की कोलकाता पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना पर कहा कि राजीव कुमार को पकड़े जाने की सूचना मिली है. अगर यह सही है, तो यह गलत हुआ है. अधिवक्ता का सम्मान है. गिरफ्तार करने से पहले सूचना देनी चाहिए थी, जो कि कोलकाता पुलिस द्वारा नहीं दी गयी है. इस मामले में काउंसिल सोमवार को निर्णय लेगा.
Advertisements
मेन रोड उपद्रव मामले में एनआइए जांच के लिए कर रहे हैं पैरवी
रांची के मेन रोड में 10 जून को हुए हिंसक उपद्रव की एनआइए जांच के लिए जनहित याचिका पंकज कुमार यादव ने दायर की है. इसकी पैरवी हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजीव कुमार ही कर रहे हैं. इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रांची एसएसपी और डेली मार्केट थाना प्रभारी को जांच के दौरान तबादले पर कड़ी नराजगी जतायी थी. मामले में गृह सचिव व डीजीपी से शपथ पत्र व्यक्तिगत तौर पर दायर करने को कहा है. इसके अलावा एनआइए को सीलबंद रिपोर्ट में प्रारंभिक रिपोर्ट मांगी है. राजीव कुमार ने कोर्ट को बताया था कि मेन रोड की घटना में पीएफआइ और एसडीपीआइ की संलिप्तता है.
Related
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!
Advertisements