भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रांची रेल मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा. हटिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 355 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. नया स्टेशन भवन 10,200 वर्गमीटर क्षेत्र में होगा. आगमन और प्रस्थान गेट अलग-अलग होगा. एयर कॉनकोर्स का भी निर्माण किया जाएगा. शहर के दोनों किनारों का एकीकरण करते हुए रेलवे ट्रैक के पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ स्टेशन बिल्डिंग बनायी जायेगी.
रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सुधार व पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं रहेंगी. इसके अलावा बड़ा सा कॉनकोर्स का निर्माण किया जायेगा. एक ही स्थान पर विश्व स्तरीय और यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रिटेल शॉप, कैफेटेरिया व मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेशन परिसर में बड़ा सा प्रतीक्षालय, एग्जीक्यूटिव लाउंज, बिजनेस मीटिंग एरिया के साथ-साथ बेहतर यात्री सूचना प्रणाली एवं यात्रा संबंधी सभी प्रकार की जानकारी के लिए साइन बोर्ड और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर पर्याप्त एफओबी, लिफ्ट और एस्केलेटर का निर्माण किया जायेगा. दिव्यांगों के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
ये सुविधाएं भी होंगी
स्वच्छ प्लेटफाॅर्म और गिट्टी रहित ट्रैक, मुफ्त वाई-फाई, आपातकालीन पावर बैकअप, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन-एक उत्पाद कियोस्क, छत पर सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन एवं जल संरक्षण, साइट पर उचित पृथक्करण के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अग्निशमन व्यवस्था रहेगी.
दुमका-रांची एक्स ट्रेन पुंदाग रेलवे स्टेशन पर रुकेगी
दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13319/13320) आद्रा मंडल के पुंदाग रेलवे स्टेशन पर 16 सितंबर से अगले आदेश तक रुकेगी. ट्रेन संख्या 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस पुंदाग स्टेशन पर सुबह 10:44 बजे आयेगी और 10:45 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 13320 का पुंदाग स्टेशन पर आगमन 15:15 बजे और प्रस्थान 15:16 बजे होगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!