
झारखंड से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई का दायरा बढ़ गया है. बुधवार को दोपहर ईडी की अलग-अलग टीमों ने राज्य के चर्चित व्यवसायी और कई राजनेताओं के करीबी प्रेम प्रकाश के पांच ठिकानों पर एक साथ छापामारी की.
रांची के अलावा बिहार के सासाराम और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में की गयी रेड में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये हैं. रांची में इडी ने अरगोड़ा चौक स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 802, अशोक नगर के फिरालयाल नेक्स्ट के सामने एक ऑफिस और हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित शैलोदय नामक भवन में छापे मारे.
ईडी के टीमों ने बुधवार की दोपहर बाद इन जगहों को सुरक्षा बलों के साथ घेर लिया और तलाशी की. इसके पहले मंगलवार को भी ईडी ने रांची में दो बिल्डरों विनायका ग्रुप के मालिक विशाल चौधरी और निशित केसरी के सात ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान करोड़ों के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए थे.
पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को बुधवार को ईडी की विशेष अदालत ने जेल भेज दिया. मनी लॉड्रिंग में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल की रिमांड की अवधि आज समाप्त हो गई थी. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और चार जिलों के जिला खनन पदाधिकारियों से पिछले एक पखवाड़े से चल रही पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर की जा रही है.
वहीं, झारखंड में एक तरफ ईडी की कार्रवाई जारी है, तो दूसरी तरफ सियासी संग्राम मचा है. सूबे में आरोप-प्रत्यारोप की सियासत जारी है. विपक्ष और सत्ता एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!