धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक के मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कई बड़े नेताओं, समाजसेवी और गणमान्य लोगों ने की है| सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिये अथवा पोस्ट डाल कर नेशनल शूटर की आसामयिक संदेहास्पद अवस्था में मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं.और पूरे मामले की जांच को जरूरी बता रहे हैं|
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में संदेहास्पद स्थिति में मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक नवोदित खिलाड़ी का यूं चले जाना अत्यंत दुःखद है. कोनिका के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके.
समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने ट्वीटर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को टैग करते हुए लिखा कि “धनबाद की बेटी राष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में रहस्यमय मौत से बेहद दुखी हूं”. राज्य की प्रतिभाशाली बेटी की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं. कोनिका इतनी कमजोर नहीं थी. तुम हमारे दिल में रहोगी कोनिका. राज्य ने होनहार बेटी को खो दिया.
बता दें कि राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक का शव 15 दिसंबर को उसके कोलकाता स्थित छात्रावास के अपने कमरे में लटका मिला. 16 दिसंबर को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परेशान परिजनों को सौंप दिया. नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में संदेहास्पद स्थिति में मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। एक नवोदित खिलाड़ी का यूं चला जाना अत्यंत दुःखद है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी पर लटकने की वजह से मौत की बात सामने आ रही है. परिजनों ने कोलकाता में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने कोनिका का मोबाइल जब्त कर लिया है. उसे अनलॉक करने के लिए मोबाइल इंजीनियर की मदद ली जा रही है. मोबाइल से ही शायद कोई राज का खुलासा हो पाए|
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!