झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. ये प्राथमिकी जमीन संबंधी मामले में धोखाधड़ी व जालसाजी करने समेत SC-ST अधिनियम के तहत दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह टोला भलगढ़वा निवासी गोविंद दास ने कोर्ट में दायर परिवाद के आधार पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
मामले में गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उद्योगपति सरदार गुणवंत सिंह, अमरजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, तरणजीत सिंह, सतविंदर सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, नवीन चौरसिया, विकास चौरसिया, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पचंबा निवासी मुकेश साहू, संजय साहू, रितेश राम, अजय महतो, संदीप वर्मा, महतोडीह पिकेट के तत्कालीन प्रभारी सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.
धोखाघड़ी कर हडपी ज़मीन
दर्ज प्राथमिकी में गोविंद दास ने आरोप लगाया है कि झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ कई अन्य लोगों ने उनसे धोखाधड़ी कर जमीन हड़प ली है और उनके परिवार के साथ मारपीट भी की गई है. अब इस मामले मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिससे विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि इस मामले में भाजपा के नेताओं ने भी रुचि दिखाई थी और इसको लेकर एससी, एसटी आयोग को पत्र भी लिखा था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!