झारखंड में दो फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों रांची सदर अस्पताल परिसर स्थित झारखंड मेडिकल काउंसिल में निबंधन कराने पहुंचे थे. रजिस्ट्रार डॉ. विमलेश सिंह जब दोनों से पूछताछ कर रहे थे तभी उनकी पोल खुल गई. इसके बाद डॉ. सिंह ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. इनकी पहचान कोडरमा के वेद प्रकाश द्विवेदी और हजारीबाग के उज्ज्वल सिन्हा के रूप में हुई है. दोनों ने दस लाख में फर्जी डिग्री बनवाने की बात कबूली है. बता दें कि दो दिन पहले भी सदर अस्पताल में मरीजों की जांच करते एक फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया था.
मार्क्सशीट से लेकर डिग्री तक मौजूद
पूछताछ में उज्ज्वल ने बताया कि उसने अंग्रेजी और वेद ने समाजशास्त्र से स्नातक तक की पढ़ाई की है. उज्ज्वल की एमबीबीएस डिग्री कर्नाटक जबकि वेद की ओडिशा की है. दोनों ने एमबीबीएस के चारों साल की मार्कशीट, इंटर्नशिप, माइग्रेशन व मेडिकल काउंसिल में निबंधन के साथा दोनों राज्यों की काउंसिल से झारखंड में निबंधन के लिए एनओसी जमा किया है. डॉ विमलेश ने कहा कि प्रमाण पत्र देख लगता है कि इसमें एक बड़ा गिरोह सक्रिय है,जो लाखों लेकर बगैर पढ़े युवकों को डॉक्टर बना रहा है. जिस सफाई से प्रमाण पत्र बने हैं, उससे लगता है गिरोह अन्य को भी ऐसा प्रमाण पत्र दिया गया हो.
उज्ज्वल के पास तुमकुर तो वेद के पास कटक की डिग्री
वेद ने जो प्रमाण पत्र जमा कराया है, उसके अनुसार उत्कल यूनिवर्सिटी के एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक से 2011 में एमबीबीएस के बाद उसने रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से इंटर्नशिप की है. उज्ज्वल के प्रमाण पत्र के अनुसार उसने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बेंगलुरू के श्री सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, तुमकुर से 2001 में एमबीबीएस किया है. प्रमाण पत्र देखकर लग रहा इसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ है.
इंग्लिश और सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उज्ज्वल ने बताया कि उसने अंग्रेजी और वेद ने समाजशास्त्र से स्नातक तक की पढ़ाई की है. उज्ज्वल की एमबीबीएस डिग्री कर्नाटक जबकि वेद की ओडिशा की है. दोनों ने एमबीबीएस के चारों साल की मार्कशीट, इंटर्नशिप, माइग्रेशन व मेडिकल काउंसिल में निबंधन के साथ दोनों राज्यों की काउंसिल से झारखंड में निबंधन के लिए एनओसी जमा किया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!