झारखंड के हजारीबाग के केरेडारी में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है।यहां पर 22 की संख्या में जंगली हाथियों ने गांव और फसलों में जमकर उत्पात मचाया है।जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है।वहीं फसलें बर्बाद होने के बाद किसान बेहद दुखी है।जंगली हाथियों ने लगभग 10 एकड़ जमीन पर लगी फसलों को नष्ट कर दिया है।देर रात को हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के पताल टोला और पडरिया टांड में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया हुआ है।
यहां पर 22 की संख्या में हाथियों के झुंड ने गांव के खेत में लगी फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाया है।ग्रामीण जंगली हाथियों के इस उत्पाद के कारण बेहद परेशान हैं।इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 10 एकड़ की जमीन पर लगी धान की फसलें, मक्का और अन्य फसलों को जंगली हाथियों ने रौंद दिया है।उसके बाद गांव में प्रवेश करके गांव के लोगों के कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया और घरों रखे अनाज को खा लिया।
जिसके बाद देर रात को ही ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी।वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को भगाने में कोई सफलता हासिल नहीं हुई।हालांकि अगली सुबह हाथियों का झुंड जंगल में प्रवेश कर गया।वहीं, वही क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर स्थानीय अंचलाधिकारी प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े :- जमशेदपुर :खेती पर मौसम की मार, पानी ने सब्जी के फसल को किया बर्बाद
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!