टिनप्लेट कंपनी की विस्तारीकरण योजना का मुख्यमंत्री ने कंपनी परिसर में किया शिलान्यास
टिनप्लेट कंपनी की विस्तारीकरण योजना का सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कंपनी परिसर में शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज टाटा समूह की टिनप्लेट कंपनी की विस्तारीकरण किया जा रहा है. बहुत जल्द जमशेदपुर में होटल ताज और रांची में टाटा स्टील द्वारा निर्मित टाटा कैंसर हॉस्पिटल लोगों के लिए खुलेगा. इससे शहर और राज्य की जनता के साथ बाहर के लोगों को भी इसका फायदा होगा. इंडस्ट्री को चलाने और उसके बेहतर प्रबंधन और मजदूर कैसे अच्छे से काम करें, इस पर टाटा समूह काम करता है. इसमें टाटा समूह की बहुत बड़ी भूमिका होती है.
राज्य में उद्योग लगेंगे तो रोजगार का सृजन होगा-हेमंत सोरेन
सीएम ने कहा, “सरकार के रूप में हमारी यह सोच रहती है कि राज्य में उद्योग लगेंगे तो रोजगार का सृजन होगा. इसके लिए कौन-कौन सी नीतियां बनानी हैं, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कैसे नीतियां बनानी हैं, इस पर हमारा ज्यादा फोकस रहता है. सरकार बनने के बाद हमने नई उद्योग नीति बनाई है. इसके बाद कई उद्योगों के प्रबंधन ने यहां आने की इच्छा जताई है. संयोग से उस उद्योग नीति को सार्वजनिक करने के मौके पर कई उद्योग घराने के लोग समारोह में शामिल थे. उस पर सहमति भी बनी.”
झारखंड की उद्योग नीति के तहत टाटा स्टील अपना एक्सटेंशन भी करेगी-सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की उद्योग नीति के तहत टाटा स्टील अपना एक्सटेंशन भी करेगी. कोरोना के कारण कई चुनौतियां भी खड़ी थीं. फिर भी राज्य में आर्थिक गतिविधि बनाए रखने के लिए उद्योग के साथ-साथ आम जीवन सामान्य बना रहे, इसका भी हमलोगों ने भरसक प्रयास किया था. आज जिस उद्योग नीति को लेकर कई बेहतर परिणाम भी देखने को मिले. उनमें से एक टिनप्लेट कंपनी के विस्तारीकरण योजना है. इससे पहले बोकारो का सीमेंट प्लांट भी अपने एक्सटेंशन की स्थिति में था, लेकिन कई कारणों से वह अपने आपको फैला नहीं पाया. लेकिन हमारी उद्योग नीति के साथ आगे बढ़ा और उसमें उत्पादन भी शुरू हो गया है.
टाटा समूह दो हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां टाटा समूह की ओर से यहां दो हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट हो रहा है. प्रत्यक्ष रूप से एक हजार लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा. निश्चित ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कम से कम पांच से सात हजार लोग इसका लाभ उठाएंगे. उन्होंने कहा कि इस देश को लोगों ने जाना है तो टाटा और बिड़ला समूह की वजह से ही जाना है. देश और राज्य को आगे बढ़ाने में टाटा समूह की बहुत बड़ी भूमिका रही है. राज्य के व्यावसायिक घरानों के साथ मिलकर राज्य में व्यावसायिक व्यवस्थाएं मजबूत करने पर काम किया जा रहा है.
टाटा समूह होटल व्यवसाय में भी अपनी अलग पहचान रखता है. राज्य में खनिज सम्पदा काफी मात्रा में है. राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मजबूती से कई काम किए हैं. इस कारण टाटा समूह यहां अपने ताज समूह को भी यहां लाने के प्रयास में है. इसके लिए हर प्रयास किए जाएंगे.
यह प्रोजेक्ट जमशेदपुर और टाटा स्टील के लिए काफी महत्वपूर्ण-टीवी नरेंद्रन
टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक (एमडी) टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टिनप्लेट कंपनी की इस प्रोजेक्ट के लिए दो-तीन साल पहले दिल्ली में एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ था. यह प्रोजेक्ट जमशेदपुर और टाटा स्टील के लिए काफी महत्वपूर्ण है. टाटा स्टील लगातार आगे बढ़ रहा है. टिनप्लेट कंपनी का 100 साल का इतिहास है. पैकेजिंग स्टील में भारत में नंबर वन कंपनी है. जमशेदपुर में टाटा समूह का जिंजर होटल है. जमशेदपुर में बहुत जल्द ताज का भी होटल आने वाला है. रांची में टाटा कैंसर हॉस्पिटल बनकर तैयार है, जो बहुत जल्द लोगों के लिए शुरू हो जाएगा.
टिनप्लेट कंपनी के एमडी ने किया स्वागत
समारोह में स्वागत भाषण टिनप्लेट कंपनी के एमडी आरएन मूर्ति ने दिया. उन्होंने मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन व सभी विधायकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. समारोह में मुख्यमंत्री को मोमेंटो भी भी दिया गया.
समारोह में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, पोटका के विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो उपस्थित थे. इनके अलावा मुख्य सचिव वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह, डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन टिनप्लेट कंपनी के महाप्रबंधक (वर्क्स) एसके वत्स ने किया.
जमशेदपुर: पुलिस अस्पताल को सुदृढ़ बनाने की प्रक्रिया शुरू ,पीपीपी मोड पर बनेगा हाईटेक पुलिस अस्पताल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!