झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपी का मूल्यांकन जिले के सात केंद्रों पर शुरू कर दी गई है. सोमवार को प्लस टू हाई स्कूलों के शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर कॉपी जांच की. जैक बोर्ड द्वारा इस वर्ष प्रत्येक शिक्षक को प्रतिदिन 70 कॉपी जांचने के आदेश दिए गए हैं. पहले प्रति शिक्षक 35 कॉपी की जांच करते थे, जिसके लिए उन्हें प्रति कॉपी 20 रुपए मिलते थे. इस वर्ष जैक बोर्ड द्वारा शिक्षकों को प्रतिदिन 70 कॉपी जांचने का आदेश दिया गया है. इसके लिए शिक्षकों को प्रति कॉपी 10 रुपए का भुगतान किया जाएगा. इसे लेकर शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है.
आदेश के प्रति रोष एवं असहमति
शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के मूल्यांकन से संबंधित जैक आदेश के प्रति रोष एवं असहमति जताई गई. संघ ने कहा है कि परिषद का यह आदेश सर्वथा अनुचित है. मानसिक दबाव बनाकर एक दिन में 70 कॉपियों का मूल्यांकन करवा कर जैक स्वयं यह सिद्ध कर रहा है कि वह त्रुटिपूर्ण परीक्षण कार्य के लिए गंभीर नहीं है.
बनाया गया 7 जांच केन्द्र
झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से पूर्वी सिहंभूम में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का कॉपी की जांच का लिए 7 केन्द्र बनाया गया है. जिसमे दसवीं के लिए चार केंद्र शारदा मनी हाई स्कूल साकची, संत जोसेफ गोलमुरी, सेंटमैरी बिस्टुपुर, एडीएल हाई स्कूल तथा बारहवीं के लिए भारत सेवा आश्रम कॉमर्स के लिए, साकची हाई स्कूल साइंस के लिए तथा हिंदुस्तान मित्र मंडल आर्ट्स के लिए जांच केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर लगभग 12 शिक्षक कॉपी की जांच करेंगे. शिक्षकों को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रत्येक दिन कम से कम 70 कॉपी जांचने के निर्देश दिए गए हैं. मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों को मोबाइल प्रयोग, लंच ब्रेक में बाहर जाने और 5 बजे से पहले जांच केंद्रों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. सभी जांच केंद्रों पर कॉपियां पहुंचा दी गई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!