संवैधानिक मूल्यों की रक्षा को लेकर चल रहे अभियान के तहत 26 नवंबर संविधान दिवस से लेकर 10 दिसंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस तक किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए कोल्हान क्षेत्र के साथियों की एक बैठक साकची, जमशेदपुर में आज, 5 जनवरी’ 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ साथी अरविंद अंजुम, कुमार दिलीप, दामोदर सिंह Hansda, अनंत कुमार हेंब्रोम, पति चरण मुर्मू, मेघराय जी, अंकुर सारस्वत, रासमणि तांती और शशांक शेखर मौजूद थे.
विभिन्न समूहों के बीच संवैधानिक मुद्दों पर हुई चर्चा
अभियान के तहत पहले चरण में कोल्हान के तीनों जिलों पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में संविधान के विषय पर चर्चाएं आयोजित की गई और इसके तहत प्राप्त अधिकारों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया. इसी क्रम में पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर क्षेत्र में मानकी-मुंडा समूहों के बीच संवैधानिक मुद्दों पर चर्चा की गई, बैठक के दौरान अभियान के लिए आगे की रूपरेखा तैयार की गई.
चक्रधरपुर व कुचाई क्षेत्र में 9 जनवरी को कार्यक्रम
चक्रधरपुर क्षेत्र में 9 जनवरी को दामोदर सिंह Hansda के नेतृत्व में हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. Kolhan Nitir Tutting के माध्यम से सरायकेला जिले के कुचाई में 9 जनवरी को एक कार्यक्रम तय हुआ है. इससे पहले 8 जनवरी को तातनगर में एक कार्यक्रम होगा इनका नेतृत्व आनंद कुमार करेंगे.
23 जनवरी को ग्राम सभा को लेकर मुसाबनी क्षेत्र में कार्यक्रम
इसके तहत आगामी 23 जनवरी को साथी मेघराय के नेतृत्व में मुसाबनी क्षेत्र में “विकास योजनाओं की समीक्षा, ग्राम सभा के अधिकार तथा पारंपरिक ग्राम सभा और पंचायत चुनाव” विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम किया जाना है. इस कार्यक्रम के लिए लोगों को आमंत्रित करने की जिम्मेवारी पति चरण जी को दी गई.
28-30 जनवरी को खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़बिल में कार्यक्रम
इसके अलावा सरायकेला क्षेत्र के खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़बिल गांव में 28 से 30 जनवरी के बीच “विकास योजनाओं की समीक्षा, ग्राम सभा के अधिकार तथा पारंपरिक ग्राम सभा और पंचायत चुनाव विषय” पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
इसे भी पढ़ें-New Variant in France: वैक्सीन को भी दे सकता है चकमा,सभी वैरिएंट से है काफी अलग
अंकुर ने सोशल मीडिया की महत्ता को रखांकित किया
साथी अंकुर सारस्वत ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से संविधान की प्रस्तावना एवं इसके द्वारा प्रदत्त अधिकारों के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक बात पहुंचाई जा सकती है और इसके लिए काम चल रहा है.
26 जनवरी को झंडोत्तोलन के दौरान राष्ट्रगान के तुरंत बाद संविधान की प्रस्तावना का भी पाठ हो-अरविन्द अंजुम
अरविंद जी कहा कि 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के दौरान राष्ट्रगान के तुरंत बाद संविधान की प्रस्तावना का भी पाठ कराया जाए. इसके साथ ही 26 जनवरी को पंचायत और ग्राम सभा के बीच अंतर विरोध और संभावनाओं को लेकर एक सेमिनार के आयोजन का उन्होंने प्रस्ताव दिया.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!