मानगो के रहने वाले एक ही परिवार के लोग कर रहे थे ब्राउन शुगर का धंधा
मानगो आजादनगर क्रास रोड नंबर पांच के निवासी मो. इलियास और उसके छोटे बेटे जसीम अकरम को मानगो थाना की पुलिस ने नौ पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आजादनगर मदरसा के सामने से गिरफ्तार किया है और 7800 रुपये बरामद किया।
इससे पूर्व पुलिस ने मो. इलियास के बड़े बेटे नसीम अकरम को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जेल में है।
पुलिस की माने तो ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के धंधे में पूरे परिवार के लोग शामिल हैं। पुलिस ने गोपनीय सूचना पर छापामारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों समेत मुख्य आरोपित मो. इलियास की पत्नी शबनम खातून, उसके बेटे जन्नत, जसीम समेत आतिफ अख्तर उर्फ शिबू और मो. कलीम के विरुद्ध मानगो थाना के पुलिस अधिकारी शशि कुमार सिंह की शिकायत पर मानगो थाना में नशा का धंधा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को मामले में मो. इलियास की पत्नी, उसके पुत्र जन्नत समेत शिबू और कलीम की तलाश है। गौरतलब है कि शहर के मानगो, आजादनगर, उलीडीह, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, परसुडीह और बर्मामाइंस इलाके में ब्राउन शुगर क खरीद-बिक्री का धंधा चल रहा है।
सिदगोड़ा में बकाया मांगने पर राड से किया हमला
सिदगोड़ा बागुननगर शिव मंदिर लाइन निवासी सुरेश पांडे के राजू ने राड से मारपीट कर घायल कर दिया। उसे एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सुरेश ने बताया कि करीब पांच महीने पहले वह बारीडीह नागाडूंगरी निवासी राजू के साथ मिलकर चूना-पुट्टी का काम करता था। राजू के पास दो हजार रुपया बकाया था जिसे वह नहीं दे रहा था। सुरेश ने बताया कि उसकी नानी की मौत होने पर वह भुवनेश्वर चला गया। दो दिन पहले शहर लौटने के बाद राजू से बकाया रुपये की मांग की जिसकी वापसी में आनाकानी करने लगा। इसकी शिकायत उसने राजू के मौसा से कर दी। गुरुवार शाम को राजू ने उसे यह कहते हुए बुलाया रुपये आकर ले जाओ। जैसे ही उसके घर पहुंचा, उस पर राड से हमला कर दिया। इसके बाद भाग निकला।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!