नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (एनएसयू) के होटल मैनेजमेंट विभाग में प्लेसमेंट की कतार लग गई है। विश्वविद्यालय में होटल मैनेजमेंट पाठयक्रम की शुरुआत 2015 में नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म के तौर पर हुई थी और 2018 में इसे विश्वविद्यालय में शामिल किया गया था। इस विभाग ने शुरुआत से ही 100% प्लेसमेंट देना शुरू कर दिया था।
यहां से प्लेसमेंट के बाद बच्चे न सिर्फ भारत, बल्कि विदेश में भी अपना नाम बना रहे हैं। विवि ने अब तक कुल 416 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कराया है। इन्हें 3 से 4 लाख रुपए का सालाना पैकेज कंपनियों द्वारा दिया जाता है। विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट के तहत तीन वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस इन होटल मैनेजमेंट पाठयक्रम संचालित है।
पांचवें सेमेस्टर से ही मिलने लगता है ऑफर
होटल मैनेजमेंट करने के बाद होटल-रेस्टोरेंट, एयरलाइंस, रेलवे, क्रूज, फॉरेस्ट हाउस, शिपिंग कंपनियां, सशस्त्र बल या पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं। होटल मैनेजमेंट विभाग के पास अपना सुसज्जित रसोई, गेस्ट रुम, रेस्टोरेंट व रिसेप्शन है। यहां के बच्चों को पांचवे सेमेस्टर से ही प्लेसमेंट मिलना शुरू हो जाता है।
होटल मैनेजमेंट कोर्स होटल या हॉस्पिटैलिटी सर्विस के विभिन्न पहलुओं जैसे सेल्स एंड मार्केटिंग, फूड एंड बेवरेज, फ्रंट ऑफिस, अकाउंटिंग, फूड प्रोडक्शन, हाउसकीपिंग और कई किचन स्किल को कवर करने में मदद करता है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!