
जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों द्वारा 19 नवंबर से शुरू हुए राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह का समापन झंडा दिवस के रूप में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, देश-भक्ति गीत और निबंध लेखन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह प्रत्येक वर्ष 19 से 25 नवंबर तक पूरे देश में मनाया जाता है । आज समापन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी. महालिक ने अपने संबोधन में कहा कि देश की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम को मानती है. यहां सभी धर्म के लोग आपस में मिल-जुल कर रहते हैं। ईद और दीवाली बहुत ही खुशी के साथ मिलकर मनाई जाती है।
कार्यक्रम के पदाधिकारी अरविंद कुमार ने सभी आगंतुकों का परिचय कराया एवं राष्ट्रीय सदभाव अभियान सप्ताह में खुले दिल से दान देने की अपील की. उन्होंने बताया कि यह पैसा भारत सरकार को भेजा जाएगा, जिससे उन अनाथ बच्चों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिनके माता-पिता किसी दुर्घटना में या किसी सांप्रदायिक हिंसा के शिकार होकर कालकवलित हो गए हैं। इस अवसर पर इतिहास विभाग की डॉ. पुष्पा तिवारी, और उर्दू विभाग के जावेद इक़बाल ने अपने विचार व्यक्त किये। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम की अधिकारी प्रो. पुष्पा सालो लिंडा ने सभी प्राध्यापकों, निर्णायकों, विद्यार्थियों एवं छात्र संघ के प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए झंडा दिवस की समाप्ति की घोषणा की।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!