मानगो दाइगुट्टू कावेरी रोड नंबर 7 के रहने वाले गुलशन चौधरी की हत्या 22 मई को उसके बचपन के साथियों ने की थी. पुलिस ने मामले में कुल पांच साथियों को गिरफ्तार करके सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. घटना का एक आरोपी इमरान अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है. इसका खुलासा सिटी एसपी के विजय शंकर ने पुलिस ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेतवार्ता में किया. मौके पर डीएसपी और मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार भी मौजूद थे.
गिरफ्तार सभी आरोपी हैं मजदूर
गिरफ्तार आरोपियों के बारे में सिटी एसपी ने कहा कि सभी मजदूर हैं. इसमें आजादबस्ती रोड नंबर 8 का रहने वाला मो. शमशाद, कब्रिस्तान रोड नंबर 15 का रहने वाला परवेज अंसारी (मूल निवासी पश्चिम बंगाल पुरूलिया), आजादबस्ती रोड नंबर 14 इमामबाड़ा का रहने वाला समीर अहमद उर्फ काला, मानगो बिलाल मस्जिद रोड नंबर 13 का रहने वाला मो. साकिब (मूल निवासी बिहार जमूई) और मानगो कब्रिस्तान रोड नंबर 14 का रहने वाला दानिश खान उर्फ बउआ शामिल है. दानिश मूलरूप से लोहरदगा थाना टोली का रहने वाला है.
छह घंटे में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी थाने तक पहुंचने के बाद मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने जांच के क्रम में मात्र छह घंटे में ही घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सिटी एसपी के विजय शंकर का कहना है कि पांचों आरोपी पुलिस को अलग-अलग कहानी बताकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं. एसपी ने यह स्पष्ट किया है कि घटना को रुपये की लेन-देन को लेकर ही अंजाम दिया गया है.
ये सामान हुआ है बरामद
जांच के क्रम में मानगो पुलिस ने घटनास्थल से गुलशन चौधरी की बाइक, गुलशन का चप्पल, खून लगा हुआ ईंटा, घटना में प्रयुक्त चाकू, एक मोबाइल फोन, खून से सना कपड़ा और घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पटरा आदि बरामद किया है.
यह था मामला
गुलशन चौधरी 21 मई की रात 9 बजे से घर से लापता था. घटना के दूसरे दिन परिवार के लोगों ने मानगो थाने में घटना की शिकायत की थी. घटना में अपहरण करने का आरोप लगाया गया था. उसे दो साथी घर पर ही लेने के आये हुये थे. इसके बाद उसे लेकर आजादनगर रोड नंबर 14 में गये. यहां पर इमरान पहले से ही मौजूद थे. इस बीच ही सभी छह साथियों ने चाकू और पटरा से हमला करके गुलशन की हत्या कर दी और शव को पास के ही झाड़ी में फेंक दिया था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!