नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव ने डे- एनयूएलएम कोषांग को निर्देश दिया है कि जुगसलाई नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत सभी चिन्हित पथ विक्रेताओं को क्यूआर बेस्ड स्मार्ट आईडी कार्ड एवं क्यूआर बेस्ड स्मार्ट सर्टिफिकेट आफ वेंडिंग देने हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ 9 जनवरी 2022 तक फॉर्म भरवा लेना है ।
ये सभी फॉर्म 10 जनवरी 2022 तक विभाग में समर्पित करना है
ज्ञात हो कि जुगसलाई नगर परिषद् 307 के लगभग चिन्हित पथ विक्रेता हैं एवं अब तक 238 के करीब फॉर्म भरवाया जा चुका है क्यू आर बेस्ड स्मार्ट आई डी कार्ड एवं क्यू आर बेस्ड स्मार्ट सर्टिफिकेट आफ वेंडिंग बनाने के लिए। ये सभी फॉर्म 10 जनवरी 2022 तक विभाग में समर्पित करना है, ताकि समय पर सभी चिन्हित पथ विक्रेताओं को क्यू आर बेस्ड स्मार्ट आई डी कार्ड क्यू आर बेस्ड स्मार्ट सर्टिफिकेट आफ वेंडिंग उपलब्ध कराया जा सके।
सर्वे का कार्य नगर मिशन प्रबंधक की देख-रेख में चल रहा
कार्यपालक पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि सर्वे करने हेतु डे-एनयूएलएम कोषांग से सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संशाधनकर्ता को काम पर लगाया गया है। सर्वे का कार्य नगर मिशन प्रबंधक की देख-रेख में चल रहा है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!