करीम सिटी कॉलेज में दो दिनी राष्ट्रीय अंतर्विषय सम्मेलन के उद्घाटन समरोह में की शिरकत
‘कृषि एवं ग्रामीण विकास का समग्र आर्थिक संवृद्धि में अंश और हिस्सेदारी’ विषय पर आयोजित सम्मलेन में स्मारिका व डॉ. एमडी मोज़्ज़ाम नजरी द्वारा लिखित किताब का भी किया विमोचन
झारखण्ड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस द्वारा आज 04 जनवरी को ‘कृषि एवं ग्रामीण विकास का समग्र आर्थिक संवृद्धि में अंश और हिस्सेदारी’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अंतर्विषय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया. नाबार्ड, झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग और करीम सिटी कॉलेज के सहयोग से आयोजित इस सम्मलेन महामहिम का स्वागत गौतम कुमार सिंह, महाप्रबंधक नाबार्ड और गंगाधर पांडा, कुलपति कोल्हान यूनिवर्सिटी द्वारा पारम्परिक तरीके से शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति-चिन्ह प्रदान करके किया गया. इस अवसर पर महमाहिम द्वारा सम्मेलन की स्मारिका और डॉ. एमडी मोज़्ज़ाम नजरी द्वारा लिखित किताब ‘एलीमेंट्री ऑफ जीएसटी एंड कस्टम्स लॉ’ का भी विमोचन किया गया.
महामहिम ने की नाबार्ड द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना
महामहिम राज्यपाल ने झारखंड के किसानों की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कृषि क्षेत्र में उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाए जाने के साथ राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मापडंडों के अनुरूप गुणवत्ता में सुधार लाने की आवश्यकता पर भी जोर देते हुए कहा कि इसके लिए जैविक तथा प्राकृतिक खेती उपयोगी सिद्ध होगी. उन्होंने कृषि और कृषि आधारित गतिविधियों के अलावा लघु -छोटे उद्द्योग, ग्रामीण पर्यटन इत्यादि को बढ़ावा देने का आह्वान किया. उन्होंने नाबार्ड के द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना करते हुए कृषि और ग्रामीण विकास हेतु सत्तत प्रयास को और भी गतिशीलता देने हेतु आह्वन किया
नाबार्ड कृषि और ग्रामीण विकास के लिए कटिबद्ध- गौतम कुमार सिंह
कार्यक्रम के संरक्षक के तौर पर नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय राँची से आए गौतम कुमार सिंह, महाप्रबंधक नाबार्ड ने इस अवसर पर बताया कि नाबार्ड कृषि और ग्रामीण विकास के लिए कटिबद्ध है, विगत दो वर्षो मे नाबार्ड ने झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते ऋण मुहैया करवाने हेतु बैंकों को पुनर्वित्त के रूप में रुपए 4450 करोड़ का ऋण मुहैया करवाया है. नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे विभिन्न आधारभूत संरचना के निर्माण हेतु प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार को लगभग 2200 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त वर्तमान में नाबार्ड के वित्त पोषण से 55 टीडीएफ, 45 जलछाजन, 190 एफपीओ जैसी बड़ी परियोजनाओं के अतरिक्त कौशल विकास और वित्तसमावेशन के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
सम्मलेन को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस
St Mary’s Alumni Association Jamshedpur REUNION 2022 | Mashal News
इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन नाबार्ड, झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग और करीम सिटी कॉलेज के सहयोग से किया जा रहा है. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पांडा ने झारखंड में उपलब्ध विभिन्न प्राकृतिक स्रोतों का सदुपयोग कर कृषि आधारित स्वदेशी अर्थव्यवस्था को बढावा दिए जाने कि आवश्यकता पर जोर दिया.
इस अवसर उपायुक्त विजया जाधव, सिद्धार्थ शंकर, डीडीएम नाबार्ड पूर्वी सिंहभूम सह सरायकेला खरसावां, करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रेयाज, अर्थशास्त्री विद्वान डॉ. केजेएस सत्यसाई सहित सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रताभागी शोधकर्ता उपस्थित थे.
नाबार्ड के चेयरमैन ने कोल्हान क्षेत्र में किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लिया जायज़ा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!