
जमशेदपुर : डबल चालान का डबल ड्रामा: ट्रैफिक थाने में बवाल, ASI सस्पेंड
जमशेदपुर , मानगो की ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को शास्त्रीनगर के एक स्कूटी सवार को दोहरी मार दी। पहले बिना हेलमेट के लिए 1000 रुपये का चालान काटा, फिर उसी गाड़ी पर नाबालिग के वाहन चलाने के नाम पर 25 हजार रुपये का चालान ठोककर कोर्ट भेज दिया। इस दोहरे चालान से नाराज स्कूटी सवार और स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक थाने में हंगामा खड़ा कर दिया। मामला तब और गरमाया जब ट्रैफिक पुलिस के ASI अनिरुद्ध प्रसाद और थाना प्रभारी बंधन उरांव आपस में ही भिड़ गए। थाने में दोनों के बीच तीखी बहस हुई, और प्रभारी ने ASI को सबके सामने फटकार लगा दी।
हंगामे की गूंज विधायक सरयू राय तक पहुंची। उनके दखल और शिकायत पर SSP ने ASI अनिरुद्ध प्रसाद को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, पहला चालान 1000 रुपये का था, जो यीशु भवन के पास हेलमेट न पहनने के लिए काटा गया। दूसरा 25 हजार रुपये का चालान नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने के आरोप में काटा गया। जदयू विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने थाना प्रभारी से दूसरा चालान रद्द करने की गुजारिश की, लेकिन प्रभारी ने साफ मना कर दिया। आखिरकार, विधायक के हस्तक्षेप से SSP ने कार्रवाई की।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!