उपर दिखाई दे रही तस्वीरे मानगों के स्वर्णरेखा नदी की है जहां पर कल अचानक दोपहर से पूरे नदी में झाग आने लगा, मानो जैसे पूरे नदी में किसी ने वाशिंग पाउडर घोल दिया हो। इस झाग के कारण नदी के कई छोटे-बड़े मछलियां मर गई और यही नहीं, नदी में कई ऐसे जीव जंतु थे जो नदी से बाहर आकर तड़प-तड़प कर मरने लगे। पूरी नदी को देखकर ऐसा लग रहा था, कि यह नदी नहीं बल्कि बादल के ऊपर का दृश्य है. इसको देखकर आसपास के कई मछुआरे और कई लोग मछलियां निकालने और चुनते हुए नज़र आए, लेकिन दोपहर से यह झाग पूरे नदी में कहां से आया.
इसको लेकर न जिला प्रशासन की टीम और न ही जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के द्वारा किसी प्रकार का सुध लि गई, जबकि आपको पता होगा कि स्वर्णरेखा नदी जमशेदपुर समेत पूरे मानगो की लाइफलाइन कही जाने वाली नदी है, क्योंकि इस नदी से पूरे मानगो क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है।
कुछ महीने पूर्व ही मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा दोमुहानी घाट पर गंगा आरती का आयोज़न किया गया था
आपको बता दें कि कुछ महीने पूर्व दोमुहानी नदी तट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। सूबे के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा इस आरती का आयोजन किया गया था, लेकिन अब इस नदी की अवस्था को देखने वाला कोई नहीं है। जमशेदपुर के आस-पास के कई छोटे बड़ी कंपनियों से गंदे पानी का बहाव स्वर्णरेखा नदी में किया जाता है, लेकिन इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। आपको बताते चलें कि इस गंगा आरती के लिए कई लाखो रुपए खर्च कर दिए गए। लेकिन इस नदी मे कई दिनों तक बारिश ना होने के कारण कई जल कुम्भियां हो गई थीं, लेकिन उन्हें साफ़ तक नहीं कराया गया. प्रचंड गर्मी के बाद जब जमशेदपुर में बारिश हुई तो पूरी नदी झाग से भर गया, सोने उगलने वाली इस नदी का पानी अब कोई जहर से कम नहीं।
अब देखना हैं कि ज़िला प्रशासन, JNAC और जन प्रतिनिधियों द्वारा क्या क़दम उठाए जाते है
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और नोटिफाइड एरिया एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा क्या कदम उठाए जाएंगे और आपको बता दें के कुछ दिनों पूर्व इसी प्रकार से साकची के जुबली पार्क के जयंती सरोवर लेक में कई मछलियां मर गई थी। लेकिन अब तक मछलियों का मरने का कारण पता नहीं चल पाया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!