अध्यक्ष बने अशोक मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष विपुल रॉय, सुरेश गनेरीबाल, प्रधान सचिव बने श्याम बिहारी यादव।आजसू पार्टी उद्योग एवम व्यापार प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन साकची सब्जी मार्केट स्थित टैंक एरिया अशोक मंडल के गोदाम में हुई ,सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन हेमंत पाठकों किया ।
सम्मेलन में बतौर अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की आजसू पार्टी का अभिन्न अंग है अखिल झारखंड उद्योग एवम व्यापार प्रकोष्ठ और इसके लिए पार्टी ने विशेष तौर पर राज्य के विकास की नई पठकथा लिखने हेतु आजसू पार्टी और पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो जी ने तैयार किया है इसके पहले अन्य पार्टियां इसे इस्तेमाल करती है और भयादोहन कर मुक्त कर देते है।
लेकिन आजसू पार्टी ने इसे भी एक मजबूत स्तंभ बनाते हुए राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित कर रणनीति बनाकर स्मपूर्ण विकास करने के लिए योजना बद्ध तरीके से कार्य करने और उसके लिए जरूरी अवसर प्रदान करने का संकल्प लिया है ।उक्त अवसर पर उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दीपक अग्रवाल जी ने कहा की राज्य की हेमंत सरकार जब से बनी है व्यापारी वर्ग का शोषण कर रही है।
इनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा उद्योग धंधे बंदी के कगार पर है या बंद हो चुके है , इनके जैसा भ्रष्ट मुख्यमंत्री जो स्वयं को व्यापारी बना इडी का चक्कर लगा रहे है और जो स्वयं ईडी का चक्कर लगाए उससे आप इस राज्य में किसी व्यापार या उद्योग धंधे के बारे के क्या उम्मीद कर सकते है इस लिए आजसू पार्टी जो सदैव हर समाज हर वर्ग का ख्याल रखती है ।
सम्मेलन में प्रो रवि शंकर मौर्या ने कहा की व्यापार और राजनीति सायकिल की तरह है ।
जबतक चलाइयेगा चलेगा रोक दीजिएगा तो रुक जायेगा, आप नौजवानों को व्यापार करना एक कला है, आपके उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ में किए गए उत्कृष्ठ कृतियों के लिए लाखो करोड़ों कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको राजनीतिक सहयोग की आवश्यकता है और उन आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य इस राज्य में कोई करेगा तो सिर्फ आजसू पार्टी करेगी इस बात को आप सभी सहयोगी संगठनों को बताना होगा ताकि इस राज्य का समुचित विकास हो सके ।
सम्मेलन में कन्हैया सिंह ने बताया कि नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं आप के मजबूती से आजसू पार्टी को मजबूती मिलेगी और जब पार्टी मजबूत होगा तो निश्चित ही संगठन हित में संघर्ष करने के लिए हमको एक मजबूत कंधा मिलेगी जो आने वाले निकट भविष्य में एक बेहतर झारखंड की परिकल्पना में आजसू के साथ साथ आजसू उद्योग एवम व्यापार वर्ग का मजबूत स्थान होगा।
जिला सम्मेलन में बनी नई कमिटी इस प्रकार है
अध्यक्ष – अशोक मंडल
कार्यकारी अध्यक्ष – विपुल रॉय,सुरेश गनेरीवाल
उपाध्यक्ष – नागेंद्र सिंह, अनिल यादव, विकास कौल
प्रधान सचिव – श्याम बिहारी यादव
सचिव – प्रणय महतो
कोषाध्यक्ष – अनिल पलसनीया
सोशल मीडिया प्रभारी – सन्नी कुमार, विकास लोहार
कार्यकारी सदस्य -वरुण मंडल, धनंजय यादव, अभिषेक मंडल, नगीना सिंह, फूलचंद मंडल, अजय सिंह, राजीव कुमार, यशवंत कुमार, अरविंद कुमार सिंह
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह, मुन्ना सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय ललित सिंह, शंभू शरण,फूलचंद कुमार, धनंजय यादव, विवेक राना, राहुल प्रसाद, नागेंद्र सिंह, अनिल कुमार यादव, सन्नी कुमार, क्रांति सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे ।
सधन्यवाद
अप्पू तिवारी
प्रवक्ता – 9263598533
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!