प्राचार्यों के माध्यम से केयू के कुलपति को फिर ज्ञापन
छात्रों की मांगों पर विचार नहीं किए जाने पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) की जमशेदपुर नगर इकाई की ओर से आज, 3 जनवरी को जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों( ग्रेजुएट कॉलेज,जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज) के प्राचार्यों के माध्यम से पुनः कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को मांग पत्र सौंपा गया. इससे पूर्व भी छात्र संगठन द्वारा मांग पत्र सौंपा गया था, परंतु विश्वविद्यालय द्वारा इस पर अभी तक कुछ निर्णय नहीं लिया गया है, इससे नाराज़ AIDSO ने उक्त ज्ञापन में विश्वविद्यालय को चेतावनी दी है कि मांगों पर अविलम्ब विचार करते हुए छात्र-हित में आवश्यक पहल की जाय, अन्यथा आन्दोलन तेज किया जाएगा.
मुख्य मांगों में
UG एवम् PG में नामांकन हेतु चांसलर पोर्टल को फिर से ओपन करने और सभी योग्य छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाने की मांगें शामिल हैं. संगठन की ओर से इस सम्बन्ध में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन लगातार छात्र-हित को नज़रंदाज़ कर रहा है. इसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. इस अनदेखी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
छात्र-छात्राओं को नामांकन से वंचित किया जा रहा
संगठन के नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा लगातार प्रत्येक विभाग में सीट की कटौती की गई है और छात्र-छात्राओं को नामांकन से वंचित किया जा रहा है. सभी विषयों में जितने भी योग्य छात्र-छात्राएं आवेदन किए हैं, उन सभी का नामांकन विश्वविद्यालय सुनिश्चित करे, अन्यथा विश्वविद्यालय छात्र-हित में 48 घंटे के भीतर उचित निर्णय नहीं लेती है, तो छात्र संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने में जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, नगर सचिव सविता सोरेन, नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ,बबीता सोरेन कार्यालय सचिव सुमन मुखर्जी, नवीन ,बबलू ,करण ,सूर्यकांत,अपूर्वा श्रीवास्तव ,नंदिनी, मुस्कान ,मुस्कान, रोशन परवीन, सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संगठन की कार्यालय सचिव सुमन मुखर्जी ने उपलब्ध कराई.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!