![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2025/01/scooty-ad-e1736156846594.jpeg?fit=500%2C504&ssl=1)
जिला विधिक सेवा प्रधिकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कुचाई प्रखंड के बिरहोर जनजातीय की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सराईकेला और जिला प्रशासन ने कुचाई प्रखंड में बिरहोर जनजाति के लोगों की ली सुध
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री रामाशंकर सिंह,डीसी सह वाइस चेयरमैन डालसा श्री रविशंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में और सचिव डालसा सराईकेला तौसीफ मिराज की अगुवाई में आज दिनांक 9 फरवरी 2025 को कुचाई प्रखंड के जोड़ा सरगम और अरवा गांवों में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जो इस क्षेत्र में रहने वाले बिरहोर जनजाति के सदस्यों पर केंद्रित था । इस शिविर में बिरहोर जनजाति के सदस्यों को उनके अधिकारों और सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया। ज्ञात हो कि इन गांवों के निवासियों के पास आधार कार्ड तक नहीं था जिससे वह उन्हें मिलने वाले सरकारी सुविधाओं से भी वंचित थे। कुचाई प्रखंड के बीडीओ श्री साधु चरण देवगन के प्रयासों से इन गाँव के लोगों के दस्तावेज आज मौके पर ही तैयार किए गए,जिसमें वहाँ के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही । इसके अलावा आज यहां मौजूद मेडिकल टीम ने शिविर में बिरहोर जनजाति के बुजुर्ग सदस्यों और महिलाओं की भी जांच की और उन्हें दवाईयां भी दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार तौसीफ मेराज ने कहा कि ये शिविर कानूनी जागरूकता और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर डिप्टी एल ए डी सी एस श्री सुनीत कर्मकार,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सराईकेला के पी एल भी बिटटू प्रजापति, रमजान अन्सारी, राजकुमार कैवर्त, मुकेश साहू , सुरमई सोय, रमेश कुम्हार , नुनु राम महतो आदि उपस्थित रहे।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सराईकेला द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से इन कार्यक्रमों के दौरान करीब 38 परिवारों से मुलाकात की जिसमें कई बच्चों की पहचान भी की गई जिनका नामांकन आवासीय विद्यालयों में कराया जाएगा
इस अवसर पर कुचाई ब्लॉक में सहायिका एवं सेविकाएं के द्वारा एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कुचाई ब्लॉक में सभी सेविका एवं सहायिकाओं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से समाज की कुरीतियों को दूर करने में लिए आहम योजना बनाई गई। जिसमें कुचाई ब्लॉक के सभी सेविका एवं सहायिका को समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए सहयोग करेंगे।
![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241217_144401.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!