झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान से राज्य भर में नई योजनाओं का उद्घाटन और नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।इस दौरान उन्होंने कुल 2320 करोड़ से ज्यादा की राशि के 230 योजनाओं का शिलान्यास किया।मौके पर उन्होंने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उन्होंने मौके पर मोजूद लोगों के बीच “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।सबसे पहले वे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।यहां से वे सीधे गोपाल मैदान पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने एमजीएम अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया और साथ ही साथ सरकारी योजनाओं पर बनी ओलचिकी लिपि में छपी मैगजीन का विमोचन किया।
उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी और आयकर कई जगहों पर छापेमारी करते हैं 80 से 100 जगहों पर छापेमारी होती है और मिलता कितना है एक करोड़, सवा करोड़ इससे ज्यादा तो रेड मारने में खर्च कर दिया जाता है।उन्होंने कहा कि 20 साल से विरोधियों की सरकार थी जिन्होंने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है।अब उनकी सरकार तीन साल से राज्य का विकास कर रही है तो उन्हें परेशानी हो रही है।
पहले कहते थे कि एक आदिवासी राज्य को नहीं चला पाएगा पर वही आदिवासी आज राज्य का नाम पूरे देश में रौशन कर रहा है।साजिश के तहत खत्म कर दिया हुआ मधु कोड़ा का राजनीतिक करियर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विरोधी चाहते ही नहीं कि कोई दलित, आदिवासी इस राज्य का प्रतिनिधित्व करे।मधु कोड़ा जी के साथ भी यही हुआ।हजारों करोड़ के गबन का आरोप लगाकर उनका पूरा करियर खत्म कर दिया।
जरा आयकर विभाग बताए कि कितने की रिकवरी हुई, जांच में कितना पैसा मिला।उन्होंने कई योजनाएं का जिक्र करते हुए कहा हमारी कई योजनाओं पर रोक लग जाती है।केंद्र सहमति नहीं देता सरकार बनने के बाद सबसे पहले सरना धर्म कोड का फैसला लिया उसे भी लटका दिया गया।अब हम 1932 का खतियान राज्य सरकार को देने जा रहे हैं।अब ओबीसी आरक्षण पर भी सरकार फैसला लेगी और 27 प्रतिशत आरक्षण देगी।
विरोधियों ने राज्य सरकार का सत्यानाश कर दिया।उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, एक पूर्व मुख्यमंत्री आजकल मीडिया में खूब आते हैं।जब इन्होंने फैसला लिया तो राज्य में लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये।हमने जब फैसला लिया तो राज्य के लोगों ने अबीर और गुलाल से इस फैसले का स्वागत किया।यही फर्क है हममें और उनमें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!