मतगणना परिषर मे पान गुटखा अथवा कोई भी नशीली पदार्थ विशेष वर्जित होंगी |
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने पंचायत चुनाव के मतों की गणना हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज चांडिल में बनाये गये मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया l उपायुक्त ने मतगणना हेतु तैयारी का जायजा लिया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया l उन्होंने मतगणना के उपरांत परिणाम की घोषणा हेतु व्यवस्था एवं मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पदाधिकारियों को निर्देश दिया l त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022 के पहले चरण में दिनांक 14 मई 2022 को चांडिल इचागढ़, नीमडीह, कुकडु,प्रखंड के लिए मतदान हुआ था l
प्रथम चरण के मतदान का मतगणना
कल दिनांक 17 मई 2022 को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र में होगा l जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया प्रथम चरण के मतदान के मतगणना हेतु कुल 61 टेबल लगाया गया है l चांडिल प्रखंड के लिए 118, इच्छागढ़ प्रखंड के लिए16 , नीमडीह प्रखंड के लिए 14 टेबल कुकडु प्रखंड 13 के लिए लगाये गये हैं l प्रत्येक मतगणना का समय लगभग आधा घंटा होगा जो कि 8-13 राउंड मे होगा। मतगणना हेतु मतगणना सहायक एवं मतगणना पर्यवेक्षक के रूप मे 241 कर्मी लगाये गये हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों को कल प्रात: 5:30 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज सरायकेला में बनाये गये मतदान केंद्र में पहुँचने का निर्देश दिया है l उन्होंने मतदान कर्मियों को मतगणना की गोपनीयता बनाये रखते हुये पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है l
मतगणना समाप्त होने पर गणना अभिकर्ता को अविलम्ब मतगणना हॉल से बाहर चले जाना होगा l सभी गणना अभिकर्ता को पहचान पत्र निर्गत किया गया है l जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा सभी गणना अभिकर्ता अपने पहचान पत्र पर सम्बंधित निर्वाची पदाधिकारी से प्रति हस्ताक्षर करवा लेंगे l प्राधिकृत पदाधिकारी के द्वारा विधिवत निर्गत पहचान पत्र दिखाने पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी l मोबाइल फ़ोन के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश वर्जित है l मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अथवा पान गुटखा मना है गैर-कानूनी कार्य करने वालों पर नियमानुसार कारवाई की जाएगी l मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के बाहर अनावश्यक भीड़ लगाने पर पूर्णत: निषेध है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!