
टायो कॉलोनी में प्रभावितों से मिलकर विधायक जयराम महतो ने समस्याएं सुनी हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन ।
गम्हरिया टाटा स्टील की गम्हरिया स्थित बंद पड़ी अनुषंगी इकाई टायो कंपनी के फ्लैट्स धराशायी होकर गिरने की सूचना पर डूमरी के विधायक जयराम महतो गुरुवार को प्रभावित से मिलने कॉलोनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फ्लैट धराशायी होने से प्रभावित होकर सड़कों पर रात गुजर रहे परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही उन्होंने प्रभावितों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। जयराम महतो ने फोन पर उपयुक्त , गम्हरिया के अंचल अधिकारी और टाटा प्रबंधन के अधिकारियों से वार्ता कर सड़कों पर रात गुजर रहे परिवारों को अभिलंब दूसरे फ्लैट में रखने के संबंधित निर्देश दिए। इस पर टाटा प्रबंधन के अधिकारियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। विधायक जयराम महतो ने सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से फोन पर प्रभावित परिवारों को उचित तौर पर व्यवस्थित करने का बात कही।
इस पर उपायुक्त ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और
गम्हरिया अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि परिवारों को वहां से दूसरे मकान में शिफ्ट करने की जल्द पूरा करें। इससे पूर्व विधायक जयराम महतो के वहां पहुंचने पर सड़कों पर रात गुजार रहे लोगों ने उनसे गुहार लगाते हुए उचित हक दिलाने की मांग करते हुए अपना दुखड़ा सुनाया। प्रभावित महिलाओं ने बताया कि वह अपने छोटे-छोटे बच्चों और युवा बेटियों के साथ चार दिनों से रात में खुले आसमानों के नीचे सड़क किनारे राह रहे हैं। किंतु स्थानीय प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की ओर से उन्हें रहने के लिए की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
प्रभावितों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा उन्हें तत्काल रहने के लिए जो फ्लैटों उपलब्ध कराया जा रहा है वह भी जर्जर अवस्था में है। उन प्लेटो में कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जान जोखिम में रखकर वहां रहना संभव नहीं है। इस पर विधायक जयराम महतो ने उन्हें हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया इस मौके पर काफी संख्या में टायो कॉलोनी निवासी और कोई झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी भी मौजूद थे।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!