रांची, 28 नवंबर: साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मंगलवार को पूछताछ करेगी. संयोग से, 22 नवंबर को ईडी ने एसपी नौशाद आलम को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था. लेकिन एसपी नौशाद आलम ने ईडी को पत्र भेजकर पेशी के लिए दूसरी तारीख मांगी थी. जिसके बाद ईडी ने 22 नवंबर को नौशाद आलम को दूसरा समन भेजा और 28 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा.
नौशाद आलम ने ईडी को पत्र लिखकर कहा था कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय से मामले को लेकर सुझाव मांगा था. ऐसे में उन्हें कुछ दिनों का समय दिया जाना चाहिए और पूछताछ के लिए कोई और तारीख तय की जानी चाहिए. नौशाद आलम ईडी के जोनल ऑफिस जाने के लिए रांची पहुंचे थे. ईडी कार्यालय जाने से पहले नौशाद आलम ने झारखंड पुलिस मुख्यालय जाकर अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी और अपने साथ ले गये दस्तावेज भी अधिकारियों को दिखाए.
जानकारी के मुताबिक, ईडी के गवाह रहे नौशाद आलम ने विजय हांसदा मामले में किसी भी तरह की गलत भूमिका से इनकार किया है. नौशाद आलम की ओर से पुलिस मुख्यालय को बताया गया है कि कोर्ट के निर्देश के बाद साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया था.
जब नौशाद आलम ने साहिबगंज एसपी का पदभार संभाला था, तब विजय हांसदा ने एक केस के सिलसिले में बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी. जिस दिन विजय को दिल्ली जाना था उस दिन रविवार होने के कारण रेलवे वारंट नहीं मिल सका, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुमका डीआइजी के आदेश पर विजय को बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने की इजाजत दी गयी.
इस दौरान बॉडीगार्ड ने बिना रेलवे वारंट के जाने में असमर्थता जताई और एसपी साहिबगंज से टिकट कंफर्म कराने को कहा, जिसके बाद रांची में नौशाद आलम ने फोन कर सार्जेंट से टिकट लेने को कहा. एसपी नौशाद आलम पर अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा के लिए दिल्ली जाने के लिए टिकट की व्यवस्था करने का आरोप है.
ईडी ने 10 नवंबर को समन भेजा था और एसपी नौशाद आलम को 22 नवंबर को पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था. उन पर साहिबगंज में अवैध खनन के गवाह विजय हांसदा को उकसाने का आरोप है. इसके अलावा उन पर पंकज मिश्रा बनाम विजय हांसदा मामले में उन्हें दिल्ली भेजने के लिए टिकट की व्यवस्था करने का भी आरोप है. ईडी ने जांच में पाया था कि विजय हांसदा को सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली जाना था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!