अहले सुबह केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी की खबर अब झारखंड को वैसे नहीं चौंका पा रहा है, जैसा पहले हुआ करता था। शुक्रवार की सुबह भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। ईडी और आइटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब नौ ठिकानों पर छापेमारी की।जिसमें बेरमो विधायक जयमंगल सिंह (अनूप सिंह) के अलावा गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव शामिल हैं।
अनूप सिंह के बेरमो और पटना आवास में आईटी और ईडी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है।वहीं प्रदीप यादव के गोड्डा और रांची के डोरंडा स्थित आवास में छापेमारी जारी है।झारखंड के रियल स्टेट कारोबारी विष्णु अग्रवाल, चाईबासा के लौह अयस्क कारोबारी राजकुमार शाह (शाह ब्रदर्स) और बेरमो के कोयला कारोबारी अजय सिंह के यहां छापेमारी हुई।इनकम टैक्स के अधिकारियों ने राजकुमार शाह के बिष्टुपुर सर्किट स्थित आवास, पोटका स्थित शाह स्पंज कंपनी और आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्कोडा शोरूम में एकसाथ दबिश दी गई है।
इस बीच बीजेपी की तरफ से प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सत्तापक्ष इस कार्रवाई को बढ़ा-चढा कर हाईप्रोफाइल बताना चाह रहा है, जबकि आईटी विभाग की ये कार्रावाई एक सर्वे है, जो बेहद ही सामान्य है। शाहदेव ने कहा कि विधायकों को सर्वे में सहयोग करना चाहिए।बेकसूर होंगे तो उन्हें कोई सजा मिलेगी। वहीं बेरमो विधायक ने मीडिया के सामने आकर कहा कि जो भी बीजेपी की बात नहीं मानेगा उसे केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से ऐसे की तंग किया जाएग।
आर्मी जमीन खरीद मामले में बंगाल और झारखंड में ईडी की दबिश
झारखंड और पश्चिम बंगाल में करीब एक दर्जन ठिकानों पर आज ईडी की भी छापेमारी खबर लिखे जाने तक जारी है।प्रारंभिक सूचना के अनुसार भारतीय सेना की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर दबिश दी गई है। झारखंड के सीएम के करीबी के घर भी ईडी ने छापेमारी की जा रही है।
अमित अग्रवाल नाम के कारोबारी सहित कुछ उनसे जुड़े कुछ अन्य लोगों के यहां ईडी ने छापेमारी की है।रांची के बरियातू में आर्मी की लगभग 50 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़पने की कोशिश मामले में कई सीओ और रजिस्ट्रार भी ईडी के रडार पर हैं।जानकारी के अनुसार ईडी ने झारखंड में 8 और पश्चिम बंगाल के 4 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!