
झारखंड में करीब 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।ईड़ी के तरफ से दूसरी बार भेजी गयी समन के अनुसार 17 नवम्बर को उपस्थित होने के लिये कहा है।हालांकि सीएम ने बुधवार को ही पूछताछ करने का आग्रह किया था, लेकिन ईडी की तरफ से स्वीकृति नही मिली।
अब गुरुवार को होने वाली पुछताछ में ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज शामिल हो सकते है।सीएम से पूछताछ के लिए दिल्ली से खासतौर पर ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज मौजूद रह सकते है।ईडी द्वारा सीएम को पूछताछ के लिये समन भेजा है।अबतक के ईडी के जांच और कार्रवाई में कई ऐसे तथ्य सामने आये है।जिसके आधार पर सीएम को समन भेजा गया है।
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पूर्व में गिरफ्तार सीएम के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर से छापेमारी में एक लिफाफा मिला था, इसमें सीएम के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक भी मिला था, जिसमें दो चेकबुक हस्ताक्षरित थे।नेताओं और नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 और 60 कारतूस ईडी ने जब्त किया था।ईडी की छानबीन में यह पता चला था कि सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात रांची पुलिस के दो जवानों को अवैध तरीके से प्रेम प्रकाश के अंगरक्षक के रूप में उपलब्ध कराया गया था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!