पीएमएवाई-(ग्रामीण) में असंतोषजनक प्रगति पर ब्लॉक कॉ-ऑर्डिनेटर का वेतन अगले आदेश तक रोका गया
लंबित आवासों की पंचायतवार की गई समीक्षा
धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण) एवं मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवास योजना के तहत लंबित आवासों की पंचायतवार समीक्षा की गई एवं लंबित आवासों (2016-2021) का 50% कम्पलीशन माह जनवरी के अंत तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया।
स्वीकृति तिथि से 100 दिनों के अन्दर पूर्ण कराये जाने का निर्देश
उप विकास आयुक्त ने इस वर्ष स्वीकृति प्राप्त आवासों का कम्पलीशन विभागीय निर्देश के आलोक में स्वीकृति तिथि से 100 दिनों के अन्दर पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण) में असंतोषजनक प्रगति पाए जाने पर ब्लॉक कॉ-ऑर्डिनेटर सजल खां का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तमाम विभागीय कर्मी पूरी तत्परता और ईमानदारी से कार्य करें. क्योंकि यह सबकी जवाबदेही है.
ये भी पढ़े: पीएम मोदी के काफिले को रोकने की जिम्मेदारी बीकेयू (क्रांतिकारी) के सदस्यों ने ली
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!