धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो की अध्यक्षता में आज, 16 दिसंबर को शिक्षा विभाग से संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मीड डे मील, Digi स्कूल एप, वीकली क्विज, एंड्राइड फ़ोन की उपलब्धता, ऑनलाइन क्लासेज पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान BDO ने कहा कि मध्याह्न भोजन नियमित रूप से सभी विद्यालयों के बच्चों को मिले, इस निमित्त पूरी ईमानदारी से सम्बद्ध कर्मी कार्य करें, इसकी ज़रुरत है.
उन्होंने कहा कि इस कोरोनाकाल में जब स्कूल बंद रहे, ऑनलाइन क्लासेज का प्रचलन बढ़ा. आगे भी इसकी सार्थकता और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एंड्राइड फ़ोन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास होना चाहिए. इसके अलावे बच्चों की बौद्धिक क्षमता के तेजी से विकास के लिए साप्ताहिक क्विज़ का आयोजन सभी विद्यालयों में हो, यह भी सुनिश्चित करने पर उन्होंने बल दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित अधीनस्थ सभी अधिकारियों और कर्मियों को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए.
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी CRP को शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनवाने तथा बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया तथा कल्याण विभाग द्वारा साईकल उपलब्ध कराने हेतु संबंधित बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए आवेदन करवाने का निर्देश BEEO तथा सभी CRP को दिया गया। बैठक में BEEO, BWO तथा सभी CRP उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!