श्रावणी मेला के मद्देनजर देवघर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।देवघर में श्रावणी मेले को लेकर श्रद्धालुओं को मिलने वाले सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किये जा रहे है।सावन महीने में झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों से लाखों लाख कांवरिया देवघर के बैजनाथ धाम मंदिर पहुंचते हैं, जिसको लेकर मंदिर कमेटी के साथ-साथ देवघर प्रशासन पूरे इंतजाम में लगा हुआ है।
इसी बीच देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ बजंत्री के नेतृत्व में विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है। मंदिर के साथ पूरे शहर की मॉनिटरिंग उपायुक्त सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रख रहे हैं,उपायुक्त के मुताबिक मोबाइल पर भी 70 सीसीटीवी कैमरे से पूरे देवघर की निगरानी रखी जा रही है। दिन हो या रात उपायुक्त एक्शन में दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार पूरी तरह से पूरे सावन महीने में वीआईपी मूवमेंट मंदिर में नहीं होगा आम लोगों की तरह सभी जलाभिषेक कर सकते हैं।श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को एक साफ सुथरा माहौल देने की प्रशासन की कोशिश है, इसके लिए ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाना और देवघर शहर को साफ सुथरा रखने की कोशिश की जा रही है।
जिससे कि इस बार श्रावणी मेला में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को कांवड़ यात्रा और दर्शन में परेशानी ना हो।देवघर प्रशासन ने जिले के सभी व्यवसायी संस्था और जनप्रतिनिधियों को बुलाकर एक बैठक की।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 5 दिनों का समय सभी फुटपाथ दुकानदारों और व्यवसायियों को दिया जा रहा है, इन 3 दिनों में अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिसकर्मियों की मदद से जबरन रास्ते को खाली कराया जाएगा।
यह भी पढ़े :-अक्षय तृतीया: बाजारों के साथ गंगा घाटों पर भी उमड़े आस्थावान लोग
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!