की गई विभागीय योजनाओं की समीक्षा
कुल-130621 छात्रों की सूची ई-कल्याण पोर्टल में अपलोड
झारखण्ड अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव केके सोन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई, जिसमें पूर्वी सिंहभूम से उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत शामिल हुए। इसके मुताल्लिक उप विकास आयुक्त ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति कोटि में कुल संभावित लक्ष्य 164000 छात्रों के विरूद्व शिक्षा विभाग से कुल-130621 छात्रों की सूची ITDA को प्राप्त हुई है, जिसे ई-कल्याण पोर्टल में अपलोड किया जा चुका है। अपलोडिंग के पश्चात 110982 छात्रों का डेटा सही पाया गया, शेष 14878 छात्रों के डेटा में त्रृटि निराकरण के लिए संबंधित प्रखंड के BEEO को वापस किया गया है। 33379 छात्रों का डेटा BEEO से अबतक अप्राप्त है, जिसके कारण उन्हे पोर्टल में अपलोड नहीं किया जा सका है। 11542 छात्रों का भुगतान प्रक्रियाधीन है। 24109 छात्रों का बैंक खाता एवं आधार NPCI Mapping एवं Seeding नहीं होने के कारण राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
विभागीय सचिव द्वारा अविलंब शत-प्रतिशत छात्रों को छात्रवृति से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना में कुल 16238 छात्रों का सत्यापन
वित्तीय वर्ष 2021-22 में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल-19162 छात्रों के ऑन-लाईन आवेदन पत्र को संबंधित संस्थान के द्वारा सत्यापित किया गया है। जिला स्तर से कुल 16238 छात्रों के सत्यापन कर लिया गया है एवं शेष में सत्यापन कार्य चल रहा है। कुल-12042 छात्रों के राशि का भुगतान प्रक्रियाधीन है। वर्तमान में दिनांक- 15.01.2022 तक छात्रों के ऑन-लाईन आवेदन करने के लिए पोर्टल को खोला गया है। विभागीय सचिव के द्वारा निदेश दिया गया कि यदि किसी कोटि में आवंटन की आवश्यकता हो तो विभाग से अंविलंब मांग किया जाय।
कई योजनाओं के लाभुकों को मिला लाभ
उप विकास आयुक्त ने बताया कि (PVTG s) ग्रामोत्थान एवं बिरसा आवास निर्माण योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021 में कुल- 312 आवास निर्माण की स्वीकृति एवं आवंटन इस जिले को प्रदान की गई है। कुल- 90 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है, शेष 222 लाभुकों की सूची प्रखंडों से अप्राप्त है। सचिव के द्वारा इस संबंध में अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। पशुधन विकास योजना अंतर्गत बताया गया कि दिनांक-14.12.2021 को जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर कुल- लक्ष्य 1520 के विरूद्व कुल-1165 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई है। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक माह नियमित मासिक प्रगति प्रतिवेदन भेजने का निदेश सचिव द्वारा दिया गया है।
यह भी पढ़ें-जुगसलाई नगर परिषद : रैंकिंग हेतु सरकारी कार्यालय एवम अस्पताल का मूल्यांकन
विगत 05 वर्षों में दर्ज मामलों की समीक्षा
अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विगत 05 वर्षों में दर्ज मामलों की समीक्षा के संबंध में सचिव को बताया गया कि दिनांक-14.12.2021 को इस संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक में समीक्षा कर ली गई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत जाहेरस्थान घेराबंदी, आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र निर्माण योजना को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बनमाकड़ी ग्रामीण कल्याण अस्पताल को आयुष्मान भारत पोर्टल में पंजीकृत करने हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सचिव द्वारा दिया गया। उक्त बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!