झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना आपकी सरकार- आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गिरिडीह के ऐतिहासिक झंडा मैदान में उन्होंने कई जनकल्याणकारी योजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन किया।इस दौरान उनके साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, सचिव अमिताभ कौशल भी मंच पर मौजूद थे।
वहीं मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी भी मौजूद थे।सीएम ने इस कार्यक्रम में लगभग एक हजार करोड़ की परिसंपतियों का वितरण समेत 61 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री बुधवार की दोपहर 12.30 बजे गिरिडीह पहुंचे।इसके बाद वो हवाई अड्डा से सीधे झंडा मैदान गए।
सीएम ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद लाभुकों के बीच सरकारी योजनाओं की परिसंपत्तियों का वितरण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।मुख्यमंत्री नें आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जनता से संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों और समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा।
इस कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में पंचायत स्तर तक शिविर के जरिए किए जा रहा है, जिसमें लाभुकों को राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना है।सीएम सोरेन के गिरिडीह आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।इसके अलावा कार्यक्रम में आने वाले लाभुकों की सुविधा पर भी विशेष ध्यान दिया गया।आपकी योजना आपकी सरकार- आपके द्वार योजना का ये दूसरा चरण है।
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस मौके पर बोलते हुए कहा, झारखंड सरकार ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके अधिकार के दूसरे चरण की शुरुआत किया गया है।हर पंचायत में युद्ध स्तर पर राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।गिरिडीह से बड़ी संख्या में दूसरे राज्य काम करने के लिए श्रमिकों जाते हैं, श्रमिको के लिए भी राज्य सरकार ने विशेष तौर पर चिंता की है।
यह भी पढ़े :- झारखंड के गिरिडीह में दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर पत्थरवाजी, दो लोग हुए घायल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!