
चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड चौक पर आज, शनिवार को दोपहर लगभग 2 बजे रांची-टाटा राजमार्ग (NH-33) दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गयी, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर ही गिर गये। दोनों बाइक रांची के तरफ से चौका की ओर जा रही थी। दोनों बाइक में दो-दो लोग सवार थे, जिनमें से एक उर्मिला कुमारी, टुइडुंगरी, चौका के रहने वाली है तथा दूसरे रामगढ़ के रहने वाले शिवपूजन सहाय हैं। दोनों बुरी तरह से घायल हो गये।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय युवक नवीन हांसदा और उनके साथी नयन सिंह वहां पहुंचे। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने नजदीकी उप स्वस्थ्य केंद्र चौवलीवासा पहुंचाया गया, लेकिन वहाँ कोई बेहतर चिकित्सा-व्यवस्था न होने के कारण चांडिल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां 108 एंबुलेंस खराब होने के कारण चौका थाना की जीप से घायलों को चांडिल भेजा गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
नवीन हांसदा ने बताया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के NH33 में स्थित एक मात्र उप स्वस्थ्य केंद्र चावलीवासा में है। लगभग रोजाना सड़क दुर्घटना के शिकार लोग आते हैं। सही समय पर बेहतर इलाज व बेहतर सुविधा न होने के कारण कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। चावलीवासा उप स्वस्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस तो है, लेकिन बुरी तरह जर्जर हो चुकी है. उसमें न तो गेट सही है, न ही उसमें सायरन बजता है, न ही उसने ऑक्सीजन की सुविधा है और न ही उसमें स्ट्रेचर की सुविधा है। अभी तो कुछ दिनों से एंबुलेंस ब्रेक डाउन है। ऐसे में सड़क दुर्घटना से शिकार लोगों को सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण जान गंवानी पड़ती है । इस संबंध में कई बार संबंधित पदाधिकारियों को सूचना भी दी गयी है, लेकिन अभी तक इस पर किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं की गयी है । यह इस क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य की बात है।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!