
चक्रधरपुर : विधायक सुखराम उरांव ने तीन सड़कों की निर्माण को लेकर किया भूमि पूजन
चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने तीन सड़कों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. तीनों सड़कों का निर्माण 3 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से होगी. विधायक सुखराम उरांव ने सुरबुड़ा पंचायत में मछुआसाई से हुडांगदा 2.20 किलोमीटर सड़क जिसकी लागत 1 करोड़ 34 लाख रुपये की लगत से होगी. जबकि ईटोर पंचायत के भलियाडीह से महुलपानी भाया घाघराघाट तक 2.20 किलोमीटर जिसकी लागत 1 करोड़ 29 लाख तथा चक्रधरपुर टिकरचांपी से इंदकाटा तक 1.60 किलोमीटर सड़क जिसका लागत 54 लाख रुपया हैं इससे पूर्व तीनों जगह पर दिहुरी विधिवत पूजा अर्चना किया गया. पूजा अर्चना के बाद विधायक सुखराम उरांव ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां भी सड़क जर्जर अवस्था में उन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा हैं इन सड़कों केबन जाने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा. वहीं भलियाडीह के ग्रामीणों ने विधिायक सुखराम उरांव से गांव में स्नान घाट, चापाकल, पीसीसी सड़क तथा तालाब जीर्णोद्धार निर्माण कार्य की मांग की। जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुननेके बाद उन्होंने कहा कि ग्रामीण लिखित आवेदन दें, ग्रामीणों के आवेदन पर इन समस्याओं को त्वरित कार्रवाई किया जाएगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, रामलाल मुण्डा, पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना, प्रदीप महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, मुखिया सोमनाथ कोया, लिबेन हेम्ब्रम, कमल किशोर सवैयां, गुमान गागराई, हरिचरण गागराई, कैरा सोय, मनोज सवैयां, वीरसिंह गागराई, गोन्डो बोदरा, लक्ष्मण सुडी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!