कुलीतोंडांग में तीन पंचायत के महिला समिति का मिलन समारोह सह खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
चक्रधरपुर – चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन पंचायत के महिलाओं का संयुक्त स्तरीय मिलन सह वनभोज एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह कुलीतोंडांग नदी किनारे फुटबॉल मैदान में महिला कल्याण केंद्र और क्षेत्रीय महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई शामिल हुए.महिला स्वयं सहायता समूह के परिवारों के साथ सामाजिक विश्लेषण एवं जागरूकता मुख्य रूप से जानकारी कौशल और दृष्टिकोण विकसित करने का उद्देश्य से यह प्रोग्राम किया गया.खेलकूद के साथ कुछ कंपटीशन रखा गया.विजय प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि महिलाएं आज समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रही है. आज समाज में शिक्षा ,कुप्रथा,प्रताड़ित महिलाओं को उसका हक दिलाने, सरकारी योजनाओं से वंचित महिलाओं को लाभ दिलाने का कार्य कर रही है. समाज में फैली कुप्रथा से निजात दिलाने तथा महिलाओं को जागरूक करने का कार्य महिला समिति द्वारा किया जा रहा है. जो कि समाज हित के लिए बहुत अच्छा अच्छा कदम है .कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह परिवार के साथ पुरुष समूह,किशोरी समूह, बाल समूह,क्षेत्र के समाजसेवी, महिला कल्याण केंद्र की डायरेक्टर सिस्टर रिंजी लेप्चा, मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई, पंचायत के मुखिया श्री मांझी जोंको का सराहनीय सहयोग रहा.और सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा विशेष मार्गदर्शन दिया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश जोंको, सुनीता दोंगो आदि मौजूद थे.
नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!