
चाईबासा : तिरंगे संग वीरों को श्रद्धांजलि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा से गूंजा चाईबासा
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम की धरती वीरता, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की अनुगूंज से आज दिनभर गूंजती रही। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अमर गाथा को नमन करते हुए सुपलसाईं चौक से पोस्ट ऑफिस चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों देशभक्तों ने भाग लिया।
*भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ आरंभ*
कार्यक्रम की शुरुआत चाईबासा की धरती के गौरव, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद जैसे ही विशाल तिरंगा यात्रा सुपलसाईं चौक से आगे बढ़ी, पूरा शहर “भारत माता की जय” और “वीरों को शत-शत नमन” के नारों से गूंज उठा।
*हर आयु वर्ग की रही सहभागिता, चिलचिलाती धूप में भी उमड़ा जनसैलाब*
यात्रा में बुजुर्गों से लेकर युवाओं और बच्चों तक सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था। हाथों में लहराते तिरंगे, माथे पर तिरंगा पट्टियां और देशभक्ति से ओतप्रोत नारों ने माहौल को गर्व और गौरव से भर दिया।
*वीरों को दी गई श्रद्धांजलि, शहीद राम भगवान केरकेट्टा को किया याद*
यात्रा का समापन पोस्ट ऑफिस चौक पर हुआ, जहां वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया और शहीद राम भगवान कर्केटा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। हर आंख में गर्व था और हर दिल में शहीदों के प्रति कृतज्ञता।
*‘ऑपरेशन सिंदूर स्थगित है, समाप्त नहीं’, राष्ट्रभक्ति का स्पष्ट संदेश*
कार्यक्रम से यह स्पष्ट संदेश गया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेगा। वक्ताओं ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, यह भारत के संकल्प और सुरक्षा के लिए जारी लड़ाई का प्रतीक है।”
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त भारत*
संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमारी सेना केवल सीमा की रक्षा नहीं करती, बल्कि भारत की अस्मिता की भी प्रहरी है।
*राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों की एकजुट भागीदारी*
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद, देवी शंकर दत्ता (काबू दत्ता) सचिव नीरज संदवार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि राजकुमार ओझा, जिला अध्यक्ष संजय पांडे, गीता बलमुचू, सतीश पुरी, चंद्रमोहन तिउ, और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सृष्टि चाईबासा, हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मारवाड़ी सभा, जायंट्स ग्रुप, लायंस क्लब, विश्वकर्मा समाज, उरांव समाज, बंगाली सेवा समिति, व विरांगना वाहिनी समेत कई संगठनों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
देशभक्ति का संदेश लेकर निकली यह यात्रा, आने वाली पीढ़ियों के लिए बनेगी प्रेरणा
तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक प्रेरणा बन गई यह यात्रा शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा का पाठ पढ़ाने का कार्य कर गई।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!